
धर्मनगरी हरिद्वार में अब कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के नहीं घूम पाएंगे यदि बिना मास्क के पकड़े जाने पर 500 रुपये का कटेगा चालान डी एम ने दिये आदेश

-दिल्ली एनसीआर के साथ पूरे देश में एक बार फिर से कोरोना की रफ्तार बढ़ रही है कोरोना ने लोगों की जिंदगियों में एक बार फिर से पाबंदियां लगा दी हैं। अगर बात करे धर्मनगरी हरिद्वार की तो लोग लापरवाही से बिना मास्क लगाए गंगा घाटों पर घूम रहे हैं। यहां अधिकतर लोग बिना मास्क के नजर आ रहे हैं। ऐसे में धर्मनगरी हरिद्वार में भी नियम और कानून को एक बार फिर से लागू किया गया है। आसपास के जिलों में कोरोना संक्रमण बढ़ने की दर को देखते हुए हरिद्वार के जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने आदेश जारी किए हैं कि, शहर में बिना मास्क निकलने वालों से 500 रुपये जुर्माना वसूला जाए। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के बाद जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों और पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को आदेश जारी किया है कि सुनिश्चित कराया जाए कि शहर में कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के घर से बाहर ना निकलने पाए। भीड़भाड़ भरे बाजारों के साथ चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर नई गाइडलाइंस आने के बाद जांच भी की जाएगी। यदि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के पाया जाता है तो ऐसे व्यक्तियों का 500 रुपये का चालान किया जाएगा।
वही जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने बताया कि आज से आदेश लागू हो जाएंगे जो भी व्यक्ति बिना मास्क के घूमता हुआ मिला तो उसका 500 रुपये का चालान करने के आदेश दिए गए है बॉर्डर पर चेकिंग को लेकर कहा कि जैसे ही उच्चाधिकारियों के आदेश आते है तो सभी तरह के निर्देश जारी किए जाएंगे वही हरकी पैड़ी पर ज्यादा तादात में श्रद्धालुओं की संख्या को लेकर जिलाधिकारी ने बताया कि केंद्र और एसडीएम एडवाइजरी की गाइडलाइन आती है तो जरूरत पड़ने पर अभियान चलाया जाएगा।