• Thu. Oct 16th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

प्रदर्शन

Bystaruknews

Apr 18, 2022

प्रदर्शन

फुटपाथ के रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के सामूहिक संगठन लघु व्यापार एसोसिएशन से जुड़े रेलवे स्टेशन, बस अड्डे के रेलवे रोड पर चलती फिरती हाथ ठेली लघु व्यापारियों ने बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, पुरानी कचहरी के सामने वेंडिंग जोन के रूप में व्यवस्थित किए जाने व पुलिसिया उत्पीड़न शोषण के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया नगर निगम प्रशासन द्वारा वर्ष 2018 में रेलवे स्टेशन, बस अड्डा इत्यादि क्षेत्रों के चलती फिरती हाथ ठेली के लगभग 200 से 250 (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों का सर्वे किए जा चुका हैं, 4 वर्ष बीत जाने के उपरांत किसी भी रेडी पटरी के लघु व्यापारी को व्यवस्थित व स्थापित नहीं किया गया है जोकि गहरी चिंता का विषय है।

इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार रेलवे स्टेशन, बस अड्डा इत्यादि क्षेत्र पार्किंग सार्वजनिक स्थलों पर रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के लिए छोटे-छोटे वेंडिंग जोन बनाए जाने चाहिए ताकि केंद्र व राज्य सरकार के संरक्षण में रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को मिल सके। उन्होंने कहा जब बस अड्डे के पास टैक्सी स्टैंड, रिक्शा स्टैंड, ऑटो रिक्शा स्टैंड की अनुमति दी जा सकती है तो इसी की तर्ज़ पर रेडी पटरी के लघु व्यापारियों के लिए भी अलग से बाजार विकसित किया जाना न्याय संगत होगा। उन्होंने कहा यदि अनावश्यक रूप से चलती फिरती रेडी के लघु व्यापारियों का शोषण व उत्पीड़न बंद नहीं किया गया तो नगर आयुक्त के कार्यालय के घेराव किए जाएंगे।

बस अड्डा, रेलवे स्टेशन लघु व्यापार एसोसिएशन इकाई अध्यक्ष लाल चंद गुप्ता ने कहा वर्ष 2019, 20, 21 में कोरोना वैश्विक महामारी की वजह से रेडी पटरी के लघु व्यापारी अपने स्थानीय कारोबार से वंचित रहे। अब हरिद्वार में तीर्थ यात्रियों व श्रद्धालुओं का आना शुरू हुआ है लघु व्यापारियों को रोजगार की गारंटी के साथ रेलवे स्टेशन, बस अड्डे इत्यादि क्षेत्रों में ही स्थापित किया जाए। 

बस अड्डा, रेलवे स्टेशन के लघु व्यापारियों ने वेंडिंग जोन के रूप में व्यवस्थित व स्थापित किए जाने की मांग को लेकर नगर निगम के विरुद्ध प्रदर्शन करते लघु व्यापारियों में राजेंद्र पाल, विजय गुप्ता, भोला यादव, सुभाष कुमार, वीरेंद्र गौतम, किशोर रावत, विकास सक्सेना, कुर्ती लाल, राजकुमार, कमलनयन, विक्की, सोनू बृजपाल, परशुराम, राजू गुप्ता, ओमप्रकाश, सतीश लाल, लोकेंद्र, बलराम, कविंदर, दिनेश, महेश पाल, नरेश चौधरी, खुर्शीद, आजाद सलमानी, नईम आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory