भगवानपुर क्षेत्र के गांव में भी ग्रामीणों द्वारा निकाली जा रही हनुमान जयंती की शोभायात्रा पर कुछ अज्ञात लोगों ने पथराव कर दिया.डीआईजी गढ़वाल करन सिंह नगन्याल पहुँचे डाडा जलालपुर गांव।।फरार आरोपियों की जल्द की जाएगी गिरफ्तारी।।

उत्तराखंड राज्य के जनपद हरिद्वार क्षेत्र के थाना भगवानपुर में शनिवार देर रात भगवानपुर क्षेत्र के गांव में भी ग्रामीणों द्वारा निकाली जा रही हनुमान जयंती की शोभायात्रा पर कुछ अज्ञात लोगों ने पथराव कर दिया. जिसके बाद क्षेत्र का माहौल तनावपूर्ण हो गया। माहौल बिगड़ता देख सूचना पर जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन तत्काल मौके पर पहुंचे।

वहीं आसपास के कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ पीएसी की तो कंपनी को भी मौके पर बुलाकर स्थिति को काबू किया गया। हरिद्वार जनपद के भगवानपुर के डाडा जलालपुर गांव में शनिवार देर शाम हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में सैकड़ों लोग गांव में शोभायात्रा निकाल रहे थे।
शोभायात्रा जब गांव के बीच से निकल रही थी तो शोभायात्रा पर अज्ञात लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। पथराव में करीब आधा दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं। और गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। गनीमत यह रही कि भगवानपुर पुलिस पहले से ही शोभायात्रा के साथ चल रही थी। पुलिस ने तत्काल ही इस पथराव की सूचना आला अधिकारियों को दी, जिसके बाद मौके पर जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन वह आला अधिकारी पहुंच गए। पुलिस ने हालात बेकाबू होने से पहले काबू कर लिया। हरिद्वार जिले के पुलिस कप्तान डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत ने बताया यह थाना जलालपुर जो भगवानपुर थाना क्षेत्र में स्थित एक गांव है। यहां पर कल देर शाम हनुमान जयंती के जुलूस के दौरान कुछ तत्व तत्वों के द्वारा पत्थर उसकी तरफ फेंके गए जिससे कि वहां का जो सांप्रदायिक माहौल खराब हो गया पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया इस संबंध में रिपोर्ट पंजीकृत की जा चुकी है और अपराधियों की गिरफ्तारी की जा रही है। ओर कुछ अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है अभी भी अपराधियों को पकड़ने की धरपकड़ जारी है पूरे क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है और लोगों से यह अपील की गई है आपस में भाईचारा सौहार्द बनाए रखें वही अन्य इलाकों में भी पुलिस लगाई गई है और अन्य गस्त भी बढ़ाए गए हैं और अन्य असामाजिक तत्व पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है इस पत्थरबाजी में कुछ लोगों को छोटे भी आई है और उनको प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है पूरे गांव में भारी पुलिस बल और दो पीएससी कंपनी भी तैनात की गई है अभी क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है लेकिन हमारे द्वारा स्थिति नियंत्रण में की जा रही है वही असामाजिक तत्व पर ड्रोन से भी नजर रखी जाएगी मैं फिलहाल क्षेत्र में जा रहा हूं और आपस में लोगों से बात करके शांति और सौहार्द का माहौल बनाए जाए इसको लेकर गांव वालों से बात की जाएगी