
हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण अवैध निर्माण और कालोनियों पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी सचिव उतम सिंह चौहान
– हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण अवैध निर्माण और कालोनियों पर कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में सोमवार को हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण ने जगजीतपुर क्षेत्र में छापा मारकर अवैध मानकों से बन रहे 3 भवनों को सील कर दिया और क्षेत्र की एक नवनिर्मित कॉलोनी जोकि बीते विधानसभा चुनाव के दौरान बसाई गई थी

… इसे भी पूरी तरह से सील कर दिया है। दरअसल हम आपको बताएं कि विधानसभा चुनाव में प्राधिकरण विधानसभा चुनाव संपन्न कराने में व्यस्त था

… ऐसे में क्षेत्र में बड़ी भारी तादाद में नियमों के विपरीत निर्माण हुए हैं और अवैध कालोनिया भी बसाई गई हैं
जिसे लेकर एचआरडीए की कार्रवाई लगातार जारी है। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण सचिव उतम सिंह चौहान
के अनुसार डीएम के आदेश पर यह कार्रवाई हो रही है और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।