रानी खेत क्षेत्र में जंगल गर्मी पड़ते ही जंगल धू-धू कर जलने लगे
उत्तराखंड राज्य के जनपद अल्मोड़ा क्षेत्र के रानी खेत क्षेत्र में जंगल गर्मी पड़ते ही जंगल धू-धू कर जलने लगे हैं। इधर रानीखेत में दलमोटी के आरक्षित और वन पंचायत क्षेत्र के जंगलों में अचानक आग भड़क उठी। जंगल की आग को बुझाने में वन विभाग के डीएफओ महातिम यादव और रेंजर हरीश टम्टा सहित कई कर्मचारियों को खासी मशक्कत करनी पड़ी। आग काफी तेजी से फैल रही थी और धुंए के कारण आग बुझाने में काफी परेशानी भी हो रही थी। देर शाम तक आग पर काबू पा लिया गया है।

हैरानी की बात तो यह है कि आखिर कब तक वन विभाग पत्तों की टहनियों के सहारे आग पर काबू पाने में लगा रहेगा। हर साल सरकार वनाग्नि पर दावे तो कई करती है लेकिन कर्मचारी हर बार पत्तों की टहनियों से आग बुझाते नजर आते हैं। सरकार को आग पर काबू पाने के लिए कोई ठोस कदम उठाने होंगे।