एस० एम० पब्लिक स्कूल में प्रथम शिक्षण दिवस पर विद्या आरम्भ संस्कार हुआ एस० एम० पब्लिक स्कूल में नए सत्र के शुभारंभ
एस० एम० पब्लिक स्कूल में प्रथम शिक्षण दिवस पर विद्या आरम्भ संस्कार हुआ एस० एम० पब्लिक स्कूल में नए सत्र के शुभारंभ पर विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं का तिलक लगाकर स्वागत किया गया और साथ ही साथ विद्यालय ने अपने छोटे छोटे नन्हे-मुन्ने बच्चों का स्वागत विद्या आरम्भ संस्कार द्वारा किया | इस – अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अभिजीत पंवार ने संबोधन किया है कि नए सत्र का शुभारम्भ हो चुका है, सभी छात्र छात्राएं मन लगाकर पढाई करें | अब कक्षाएं भी ऑफलाइन शुरू हो गई हैं | जिससे बच्चों को लाभ मिलेगा | इस दौरान विद्यालय की अध्यापिका श्रीमती इंदु राजपूत और श्रीमती रूपाली चौधरी ने बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया | अतः संस्कार, संस्कृति, दिव्यांश, अभिनव मावी और उन्नति ने स्वागत संगीत की प्रस्तुति दी | विद्यालय की अध्यापिका साक्षी अरोड़ा, श्रीमती दिशा वर्मा व श्रीमती टीना बजाज ने साज सज्जा में योगदान दिया | कालेज के निदेशक अभिजीत पंवार ने सभी बच्ची के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रमणीक शाह सूद व उप प्रधानाचार्या श्रीमती रेखा शर्मा ने पढाई के प्रति बच्चों को प्रेरित किया | जिससे विद्यार्थियों के मनोबल में वृद्धि हो सके |