• Mon. Jan 26th, 2026

Star uk news

अपना उत्तराखंड

एक यूटिलिटी खाई में गिर 3 की मौत 2 घायल

Bystaruknews

Apr 7, 2022

एक यूटिलिटी खाई में गिर 3 की मौत 2 घायल

देर रात जनपद टिहरी क्षेत्र के को थाना हाजा पर सूचना प्राप्त हुई की ग्राम बेल परोगी में एक यूटिलिटी खाई में गिर गयी है जिसमें 05 व्यक्ति सवार थे। उक्त सूचना पर मैं थानाध्यक्ष मय फोर्स व आपदा उपकरण के घटना स्थल पर पहुंचा।घटना स्थल ग्राम बेल  ग्राम परोगी से ग्राम कण्डी सहायक  कच्चा मार्ग  पर एक बुलेरो यूटिलिटी वाहन संख्या UK07CA2711 मार्ग  से करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिरी हैl मृतकों व घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सड़क पर लाया गया हैl  जिनमें 03 व्यक्तियों की  मृत्यु हो गई है 

तथा 02 व्यक्तियों को हायर सेंटर रेफर देहरादून रेफर किया गया है जो कि  उपचाराधीन है। उक्त वाहन विकास नगर देहरादून से बेल गांव की तरफ आ रही थीl उक्त मृतकों को अस्पताल दूर होने के कारण पशु चिकित्सालय परोगी में रखा गया हैi नावक्त होने के कारण पंचायत नामा की कारवाई कल सुबह से की जाएगीl

मृतकों का विवरण

1-गोविंद सिंह खत्री पुत्र स्वर्गीय भगत सिंह खत्री निवासी ग्राम बेल पोस्ट परोगी  थाना थत्यूड जनपद टिहरी गढ़वाल  उम्र 48 वर्ष

2- राजेश पुत्र सरफ सिंह निवासी ग्राम सड़ब पोस्ट सड़ब थाना कैम्पटी जनपद टिहरी गढ़वाल उम्र 32 वर्ष

3-कुंवर सिंह पुत्र देह सिंह निवासी ग्राम बेल पोस्ट परोगी थाना थत्यूड जनपद टिहरी गढ़वाल उम्र 68 वर्ष

घायलो का विवरण–

 1-बलवीर सिंह रावत पुत्र स्वर्गीय गोवर सिंह निवासी सड़ब मल्ला पोस्ट सड़ब थाना कैम्पटी जनपद टिहरी गढ़वाल उम्र 40 वर्ष

2-मनोज राणा पुत्र बलदेव सिंह राणा निवासी ग्राम सड़ब तल्ला पोस्ट सड़ब थाना कैंपटी जनपद टिहरी गढ़वाल उम्र 34 वर्ष (चालक)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory