
Amitabh Bachchan Uttrakhand me
अमिताभ बच्चन आ चुके हैं उत्तराखंड में वह चार्टर्ड विमान देहरादून आए और अब नरेंद्र नगर के होटल आनंदा में ठहरे हैं बताया जा रहा है कि वह शूटिंग के सिलसिले में यहां पर आए हैं फिल्म का नाम गुड बाय हैं उनकी यह शूटिंग 26 मार्च से 1 अप्रैल तक चलेगी और शूटिंग के स्थान को अभी तक उजागर नहीं किया गया है और हरिद्वार में महामहिम राष्ट्रपति के चलते शूटिंग में चेंज किए जा सकते हैं