योगी की शपथ ग्रहण के लिए हरिद्वार से संत रवाना
उत्तर प्रदेश में हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अपनी जीत का परचम लहराया है वही कल दोबारा से मुख्यमंत्री की शपथ लेने जा रहे योगी आदित्यनाथ को लेकर अखाड़ा परिषद और संत समाज में खुशी की लहर है अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और निरंजनी अखाड़े के सचिव रविंद्र पुरी महाराज ने कहा योगी आदित्यनाथ एक बार फिर उत्तर प्रदेश की कमान संभालने जा रहे हैं इसको लेकर संत समाज में काफी उत्साह है कल योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री की शपथ लेने जा रहे हैं हम भी उनके स्वागत के लिए हरिद्वार से रवाना हो रहे हैं हम चाहते जो विकास के कार्य होने रह गए थे वह सभी विकास के कार्य पूरे होंगे आनंद अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर बालकानंद महाराज गिरि का कहना है भगवा वस्त्र पहनने वाले उत्तर प्रदेश के रूप मैं मुख्यमंत्री की शपथ लेने जा रहे योगी आदित्यनाथ को सभी 13 अखाड़ा के साधु संत आशीर्वाद देने उनके शपथ ग्रहण समारोह में जा रहे हैं योगी आदित्यनाथ जिस तरह से उत्तर प्रदेश में कार्य कर रहे हैं उनके कार्य सराहनीय है योगी आदित्यनाथ संत समाज से भी आते हैं के साधु संतों के लिए भी खुशी की बात है हम यही चाहते हैं जिस तरह से योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं एक दिन वह आएगा जिस दिन योगी जी पूरे भारतवर्ष का प्रतिनिधित्व करेंगे और पूरे भारत में भगवा का परचम लहराएगा ।