• Wed. Mar 12th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

अनोखा प्रदर्शन

Bystaruknews

Mar 24, 2022

अनोखा प्रदर्शन

केंद्र सरकार द्वारा डीजल पेट्रोल एलपीजी सिलेंडर बच्चों की बुकिंग स्टेशनरी के बढ़े हुए दामों व महंगाई के विरोध में कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश प्रवक्ता संजय चोपड़ा के संयोजन में पुरानी सब्जी मंडी स्थित प्राचीन लक्ष्मी नारायण मंदिर के प्रांगण में हाथों में एलपीजी सिलेंडर लेकर भजन कीर्तन के साथ केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश प्रकट करते हुए अनोखा प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने  नवनियुक्त मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांग की उत्तराखंड राज्य में एलपीजी सिलेंडर के ₹50/- प्रति सिलेंडर पर बढ़ाई गई दामों को  उत्तराखंड की नई सरकार जनहित में वापस लें। प्रदर्शनकारियों ने यह भी मांग की डीजल पेट्रोल बच्चों की पढ़ाई की स्टेशनरी के बढ़ते दामों को भी घटाकर न्यूनतम किया जाए।

इस अवसर पर कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश प्रवक्ता संजय चोपड़ा ने कहा मंदिर प्रांगण में इसलिए प्रदर्शन किया है कि भाजपा के नेता विधायक पद अधिकारी आज मंदिर दिवस मना रहे हैं इसीलिए भाजपा  का जनप्रतिनिधि यदि इस मंदिर में आता है तो उस का घेराव कर एलपीजी के बढ़े दामों को घटाए जाने की मांग को दोहराया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहली कैबिनेट की बैठक में सरकार की और से बढ़ाई गए दामों को जनहित में वापस लिया जाए और अभी बच्चों की पढ़ाई शुरू होने जा रही हैं उसके दृष्टिगत बच्चों की पढ़ाई में कॉपी, किताब स्टेशनरी के बढ़े दामों को भी नई सरकार नियंत्रण करें। 

केंद्र व राज्य सरकार द्वारा बढ़ाई गई एलपीजी सिलेंडर डीजल पेट्रोल बच्चों की पढ़ाई में उपयोगी कॉपी, किताब के बढ़े दामों को वापस लिए जाने की मांग कर प्रदर्शन करते हुए प्रदर्शनकारियों में सुंदरलाल राजपूत, कुंवर सिंह मंडवाल, मोहित गर्ग, रवि कुम सब्बरवाल, भूषण कुकरेती, आशू अरोड़ा, राजेश अरोड़ा, हंसराज दुआ, किशन लाल, कुलदीप खन्ना, शुभम यादव, संजीव गुप्ता, राहुल राठौर, मंसाराम पांडेय, श्याम सुंदर रतूड़ी आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory