• Sat. Dec 13th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

फार्मा उद्योग को नई मजबूती: हरिद्वार में R.जीएमपी ट्रेनिंग

Bystaruknews

Dec 13, 2025

फार्मा उद्योग को नई मजबूती: हरिद्वार में R.जीएमपी ट्रेनिंग

  • हरिद्वार में फार्मा उद्योगों को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप तैयार करने की दिशा में एक अहम पहल देखने को मिली। ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती के नेतृत्व में ISHRE इंजीनियर्स की विशेषज्ञ टीम द्वारा एक लर्निंग सेशन व ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया गया, जिसमें जनपद की लगभग सभी फार्मास्युटिकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
    ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया कि जल्द ही पूरे देश में संशोधित R.जीएमपी (Revised GMP) लागू होने जा रहा है, जिसके तहत कंपनियों को अपडेटेड नियमों व कंप्लायंस का पालन करना अनिवार्य होगा। इसी को ध्यान में रखते हुए रिवाइज्ड जीएमपी और HVAC सिस्टम पर यह विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों में हरिद्वार की लगभग 90 प्रतिशत कंपनियां सभी मानकों का पालन कर रही हैं, जबकि शेष 10 प्रतिशत तेजी से इस दिशा में काम कर रही हैं। आने वाले समय में प्रदेश की कंपनियां एक्सपोर्ट और डब्ल्यूएचओ सर्टिफिकेशन की ओर मजबूती से बढ़ेंगी, जो उत्तराखंड के लिए गर्व की बात होगी।

वहीं ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने कार्यक्रम में मौजूद फार्मा उद्योग से जुड़े लोगों को “प्रदेश की रीढ़” बताते हुए कहा कि ये लोग टैक्स देकर और रोजगार सृजित कर राज्य की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि उद्योगों को किसी भी नीति या सरकारी स्तर पर समस्या आती है, तो उसे सदन तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory