• Fri. Dec 12th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

भारतीय जनता पार्टी जिला हरिद्वार के तत्वाधान में हर की पौड़ी सुभाष घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने किया

Bystaruknews

Dec 12, 2025


आज भारतीय जनता पार्टी जिला हरिद्वार के तत्वाधान में हर की पौड़ी सुभाष घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने किया। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुभाष घाट पर सफाई अभियान करते हुए घाट व नालियों को साफ किया घाट पर जमे कचरे को उठाया और वहां पर उपस्थित लोगों को सफाई के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कहा कि स्वच्छता केवल सफाई नहीं बल्कि सामाजिक चेतना का आंदोलन है। और हम सबको इस आंदोलन में भाग लेना चाहिए। एक अकेला व्यक्ति स्वच्छता नहीं कर सकता। हम सबको मिलकर इसमें सहयोग करना पड़ेगा। हमें यह सुनिश्चित करना पड़ेगा कि हम सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा कचरा ना फैलाएं। जहां पर डस्टबिन रखे हो वहां पर कूड़े को निस्तारित करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी स्वच्छता के लिए विशेष आह्वान किया है। जिसको आत्मसात करते हुए आज भारतीय जनता पार्टी जिला हरिद्वार के कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता अभियान चलाया है।
इस अवसर पर जिला महामंत्री हीरा सिंह बिष्ट और संजीव चौधरी ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा आज स्वच्छता अभियान की शुरुआत पतित पावनी मां गंगा के पवित्र हर की पौड़ी के निकट सुभाष घाट से की जा रही है। इसके अगले चरण में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मंडलों और बूथ स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। जिससे कि स्वच्छता का संदेश जन-जन तक दिया जा सके। उन्होंने प्रत्येक कार्यकर्ता से आह्वान किया कि वह आगे बढ़कर स्वच्छता का हिस्सा बनकर स्वच्छता में अपना सहयोग प्रदान करें।
इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष संदीप गोयल और सचिन अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर पूरे उत्तराखंड में सरकारी कर्मचारी , भाजपा कार्यकर्ता ,स्वयं सहायता समूह और आमजन स्वच्छता के लिए आगे आ रहे हैं। और मुख्यमंत्री के अभियान को आगे बढ़ाने में अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा और जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को और मजबूत आधार देते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक अभिनव पहल की घोषणा की है। घोषणा के तहत पार्टी कार्यकर्ताओं और आम जन द्वारा स्वच्छता का अभियान चलाया जाएगा और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की है कि वह जिस स्थान पर सभा करेंगे वहां पर मुख्यमंत्री स्वयं स्वच्छता अभियान चलाएंगे। इस संबंध में मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी सहित सभी नगर निगम, ग्राम पंचायत, और सरकारी कर्मचारी को सख्त निर्देश दिए की स्थानीय स्तर पर साफ सफाई को प्राथमिकता दी जाए। हम सभी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के इस कदम की सराहना करते हैं।
इस अवसर पर जिला महामंत्री हीरा सिंह बिष्ट, संजीव चौधरी,जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा ,आशु चौधरी तरुण नय्यर,सीमा चौहान ,संदीप अग्रवाल,प्रदेश प्रकोष्ठ सहसंयोजक सचिन अग्रवाल, विनीत जोली,रितु ठाकुर, रेशु चौहान ,पारुल चौहान ,विपिन शर्मा, रीता सैनी,प्रशांत शर्मा,अभिनव चौहान ,मनोज चौहान, राजीव भट्ट, कमल प्रधान, नकली राम सैनी, लक्ष्मण सिंह नागर,विनीत प्रताप सिंह, अरविंद कुशवाहा,पवन कपूर सुशील कुमार,मनोज शर्मा , यादराम वालिया,नवजोत वालिया, युधिष्ठिर वालिया,सूबे सिंह, पंकज बागड़ी,राजन मेहता,मनोज चौहान ,देवेश वर्मा,अनुज त्यागी,अनिमेष शर्मा,गौरव वर्मा,नीतीश वालिया , बिंदरपाल,मनोज सिंह सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory