
आज uksssc पेपर लीक मामले को लेकर शिवलिक नगर चौक पर प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया गया।

कांग्रेस के पूर्व महासचिव वरुण बालियान ने कहा प्रदेश सरकार पूरी तरह से सफल सरकार है जिस प्रकार से बार-बार परीक्षाओं में पेपर लीक हो रहे हैं उससे साफ है की धामी सरकार में नकल माफिया का कितना दखल है हरिद्वार के सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत के रिश्ते हाकम सिंह से कैसे रहे हैं यह भी किसी से नहीं छुपा है चाहे शराब माफिया हो खनन माफिया हो या नकल माफिया हूं भाजपा की सरकार में सभी फले खुले हैं वरुण बालियान ने कहा की जो सरकार ठीक से परीक्षा नहीं कर सकती सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।
सभासद रोबिन सिंह ने कहा की उत्तराखंड का युवा अब जाग चुका है और अपने अधिकारों के लिए आंदोलन करने को आज सड़क पर है। उन्होंने कहा की हरिद्वार के युवाओं की लड़ाई भी जोर से लड़ी जाएगी
प्रदर्शनकारियों मे सुरेश मोहन अन्थवाल, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग ,मनोज सैनी, कैश खुराना,लक्ष्य चौहान, अमरदीप रोशन, तरुण व्यास, विकास चंद्र ,महिपाल सिंह रावत, चंद्रेश, प्रीतम बर्मन,शुभम धीमान विशाल विश्नोई अमन अरोरा शंकर तोमर पूजा सेमवाल हर्ष शर्मा आदि मौजूद रहे