
अखाड़ा परिषद ने मनाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस
भारतीय राजनीति के नायक और देश के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हैं पीएम मोदी
-श्रीमहंत रविंद्रपुरी
हरिद्वार, 17 सितम्बर। प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्म दिवस पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी के संयोजन में संतों ने मां मनसा देवी की पूजा अर्चना कर प्रधानमंत्री की दीर्घायू की कामना की और 75 किलो लड्डू वितरित किए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्म दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने कहा कि भारतीय राजनीति के नायक और देश के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता पीएम मोदी के नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा है। देश आर्थिक रूप से मजबूत हुआ है और पूरी दुनिया में भारत की साख बढ़ी है। प्रधानमंत्री के प्रयासों से अयोध्या में राममंदिर का निर्माण पूरा हुआ। जिससे सनातन धर्म संस्कृति के संरक्षण संवर्द्धन को बल मिला है। उन्होंने कहा कि मां मनसा देवी की कृपा और संत समाज के आशीर्वाद से प्रधानमंत्री मोदी भारत को विश्व की महाशक्ति बनाने के अपने संकल्प को पूरा करेंगे।
निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रामरतन गिरी, भारत माता मंदिर के महंत महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी, स्वामी अनंतानंद, महंत दर्शन भारती, महंत राज गिरी, मनसा देवी मंदिर के ट्रस्टी अनिल शर्मा ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्म दिवस की शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।