जिलाधिकारी पौड़ी पर इंजीनियर्स फेडरेशन का प्रहार, अनावश्यक प्राथमिकी दर्ज करने का आरोप
उत्तराखण्ड इंजीनियर्स फेडरेशन के जितेन्द्र सिंह देव प्रान्तीय महासचिव ने जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल की कार्रवाई को पूरी तरह मनमानी और तानाशाही करार देते हुए कड़ा विरोध जताया है। फेडरेशन का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी बारिश के कारण हुआ वाशआउट और भूस्खलन जैसी आपदा में अधिशासी अभियन्ता ने तकनीकी रूप से उचित कार्रवाई कर यातायात बहाल किया, जबकि जिलाधिकारी ने द्वेषभाव से प्राथमिकी दर्ज कराकर कार्य को राजनीतिक रंग दे दिया। इंजीनियर्स फेडरेशन ने प्रदेश के सभी अभियन्ताओं को निर्देशित किया है कि वे संबंधित जिलाधिकारी के विरुद्ध काली पट्टी पहनकर विरोध प्रदर्शन करें और सरकार को ज्ञापन भेजें।
फेडरेशन ने साफ कहा है कि इस समय राज्य आपदा से जूझ रहा है और अभियन्ता अपनी जान जोखिम में डालकर राहत कार्य कर रहे हैं। ऐसे संवेदनशील मौके पर जिलाधिकारी की हठधर्मी पूर्ण कार्रवाई से आपदा प्रबंधन प्रक्रिया पर विपरीत असर पड़ने की आशंका है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि इस प्राथमिकी को तत्काल निरस्त कर उचित विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाए, ताकि तकनीकी वर्ग का मनोबल बना रहे और जनता को राहत कार्य में कोई बाधा न आए।