• Tue. Sep 16th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

राष्ट्रीय युवा दिवस के लिए प्रतियोगिताएं शुरू हरिद्वार

Bystaruknews

Aug 27, 2025

राष्ट्रीय युवा दिवस के लिए प्रतियोगिताएं शुरू
हरिद्वार।


युवा एवं बच्चों में स्वामी विवेकानंद के प्रेरणादायी एवं चरित्र-निर्माणकारी विचारों के प्रसार के उद्देश्य से रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम, कनखल, हरिद्वार द्वारा जिले के 14 विद्यालयों में लिखित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतिभागी विद्यालयों में आचार्यकुलम्, अचीवर्स होम पब्लिक स्कूल, डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल, डीपीएस दौलतपुर, डीपीएस जूनियर, डीपीएस रानीपुर, गायत्री विद्यापीठ, महर्षि विद्या मंदिर, सरस्वती विद्यामंदिर इंटर कॉलेज बीएचईएल, शिवडेल स्कूल बीएचईएल, शिवडेल स्कूल जगजीतपुर, श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, स्वामी हरिहरानंद पब्लिक स्कूल तथा द विजडम ग्लोबल स्कूल शामिल रहे।

यह उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय युवा दिवस प्रतिवर्ष 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में पूरे देश में मनाया जाता है। आगामी राष्ट्रीय युवा दिवस की तैयारी में रामकृष्ण मठ एवं मिशन विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर रहे हैं।

रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम, कनखल, हरिद्वार ने कार्यक्रमों की शुरुआत बहुविकल्पीय लिखित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता से की, जो तीन वर्गों में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई – सब-जूनियर (कक्षा 3 से 5), जूनियर (कक्षा 6 से 8), सीनियर (कक्षा 9 से 12)

यह प्रतियोगिता सोमवार, 25 अगस्त 2025 को संबंधित विद्यालयों में आयोजित हुई। लगभग 2000 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यालय प्राचार्यों ने सेवाश्रम की इस पहल पर संतोष व्यक्त किया। एक प्राचार्य ने कहा कि प्रतियोगिता के बाद छात्र गंभीरता से स्वामी विवेकानंद के विचारों पर चर्चा कर रहे थे, जो एक स्वागतयोग्य परिवर्तन है।

छात्रों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि वे स्वामी विवेकानंद के विचारों से गहराई से प्रभावित हुए हैं और उनके आदर्शों का अनुसरण कर अच्छे नागरिक बनना चाहते हैं। डीपीएस के छात्र अभिजीत ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के जीवन और चरित्र के बारे में पढ़कर उन्हें पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने की प्रेरणा मिली। प्रतियोगिता में भाग लेने पर छात्रों ने स्वामी विवेकानंद की पुस्तक और की-रिंग प्राप्त कर विशेष आनंद व्यक्त किया।

रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम के सचिव स्वामी दयामूर्त्यानंद ने कहा कि इस कार्यक्रम को जिला के विद्यालयों का अत्यधिक सहयोग प्राप्त हुआ। उन्होंने बताया कि प्रश्नावली सेवाश्रम के संन्यासियों एवं भक्तों द्वारा तैयार की गई, ताकि छात्रों के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास हो सके।

इस सफल प्रथम चरण के पश्चात आने वाले महीनों में सेवाश्रम परिसर में मौखिक प्रश्नोत्तरी, वाद-विवाद एवं “वॉइस योर थॉट्स ” प्रतियोगिताएँ आयोजित होंगी। विजेताओं को राष्ट्रीय युवा दिवस (जनवरी 2026) के अवसर पर नगद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

Sory