
संत समाज ने दी साकेतवासी स्वामी रामकृष्ण दास महाराज को श्रद्धांजलि
दिव्य महापुरूष थे साकेतवासी स्वामी रामकृष्ण दास-श्रीमहंत विष्णदुास
हरिद्वार, 24 अगस्त। साकेतवासी स्वामी रामकृष्ण दास महाराज की दूसरी पुण्य तिथी पर संत समाज ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। भूपतवाला स्थित चित्रकूट धाम आश्रम में आश्रम के परमाध्यक्ष महंत परमेश्वर दास महाराज के संयोजन में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में सभी तेरह अखाड़ों के संत महापुरूष शामिल हुए।
श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए श्रीमहंत विष्णुदास महाराज ने कहा कि साकेतवासी स्वामी रामकृष्ण दास महाराज दिव्य महापुरूष थे। उन्होंने जीवन पर्यन्त सनातन धर्म संस्कृति के संरक्षण संवर्द्धन में योगदान किया। सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।
श्रद्धांजलि समारेाह की अध्यक्षता करते हुए बाबा हठयोगी ने कहा कि साकेतवासी स्वामी रामकृष्ण दास महाराज का त्याग और तपस्या से परिपूर्ण जीवन सभी को प्रेरणा देता रहेगा।
श्रीमहंत ईश्वर दास महाराज ने कहा कि संत महापुरूषो के सानिध्य में प्राप्त ज्ञान से ही कल्याण का मार्ग प्रशस्त होता है। साकेतवासी स्वामी रामकृष्ण दास महाराज ने भक्तों को धर्म और अध्यात्म का ज्ञान प्रदान कर कल्याण का मार्ग दिखाया।
महंत परमेश्वर दास महाराज ने सभी संत महापुरूषों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पूज्य गुरूदेव साकेतवासी स्वामी रामकृष्ण दास महाराज उच्च कोटि के संत थे। उनसे प्राप्त ज्ञान और शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए आश्रम की सेवा संस्कृति को आगे बढ़ाना ही उनके जीवन का उद्देश्य है।
इस अवसर पर स्वामी रविदेव शास्त्री, श्रीमहंत रघुवीर दास, महंत नारायण दास पटवारी, स्वामी सुतिक्ष्ण मुनि, महंत सूरज दास, महंत जयराम दास, महंत दुर्गादास, स्वामी दिनेश दास, स्वामी निर्मल दास, समाजसेवी विनोद कौशिक, धर्मवीर कौशिक सहित बड़ी संख्या में संत महापुरूष और श्रद्धालु भक्त मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शशीकांत शुक्ला ने किया।