• Wed. Dec 17th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

Story name हरिद्वार में गंगाचेतावनी स्तर 93. 25मीटर पर बह रही जो गंगाचेतावनी स्तर से 25 सेंटीमीटर ऊपर बह रही जिसके चलते गंगा क्षेत्र एरिया को अलर्ट पर

Anchor उत्तराखंड राज्य में पिछले कई दिनों से लगातार पहाड़ो में लगातार बारिश से उफान पर गंगा, चेतावनी स्तर पार कर खतरे के निशान के करीब पहुंचा जलस्तरउत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के एसडीओ भारत भूषण का साफ तौर से कहना है कि पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश और बादल फटने की घटनायो का असर हरिद्वार मे देखने को मिल रहा लगातार गंगा जी का जल स्तर चेतवानी के निशान से 25 cm ऊपर बह रहा है।गंगा जी से लगे छेत्रो को लर्ट मोड़ पर रखा गया है।

लगातार हो रही बारिश के बाद गंगा का जलस्तर एक बार फिर तेजी से बढ़ गया है।

फिलहाल गंगा 93.25 मीटर पर बह रही है, जो चेतावनी स्तर से 25 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है जबकि खतरे का निशान 94 मीटर पर है। प्रशासन ने गंगा तटवर्ती क्षेत्रों के लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।

यदि जलस्तर में और वृद्धि हुई तो गंगा किनारे बसे गांवों में बाढ़ का खतरा मंडरा सकता है। अनुमान है कि पहाड़ों पर बादल फटने का भी असर गंगा के जल पर दिखाई दे सकता है

Byte भारत भूषण शर्मा एसडीओ सिंचाई विभाग उत्तर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory