• Wed. Dec 17th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

जिला प्रेस क्लब ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवसशहीदों के बलिदान से मिली आजादी-स्वामी हरिचेतनानंद

Bystaruknews

Aug 16, 2025

जिला प्रेस क्लब ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस
शहीदों के बलिदान से मिली आजादी-स्वामी हरिचेतनानंद
हरिद्वार, 16 अगस्त।ं जिला प्रेस क्लब हरिद्वार रजि. ने होटल क्लासिक रेजीडेंसी में धूमधाम से स्वंतत्रता दिवस मनाया। इस दौरान संतों के सानिध्य में ध्वजारोहण किया गया और राष्ट्रीय गान गाकर भारत माता के जयकारे लगाकर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गयी।
महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद महाराज ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और शहीदों को नमन करते हुए कहा कि वीर शहीदों के बलिदान से देश को आजादी मिली। सभी को वीर शहीदों की गाथाओं को अधिक से अधिक से अधिक प्रचार करें। जिससे युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिले।
भारत माता मंदिर के महंत महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी महाराज ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय उत्सव है। उन्होंने कहा कि मीडिया देश का चौथा स्तंभ है। देशभक्ति का प्रचार करने के लिए इससे बेहतर कोई संसाधन नहीं हो सकता। जिस तरह से जिला प्रेस क्लब द्वारा प्रतिवर्ष स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन कर ध्वजारोहरण किया जाता है। उसे सभी को देश भक्ति की प्रेरणा मिलती है। महंत गोविंददास व महंत निर्भय सिंह ने कहा कि आजादी का पर्व सभी को वीर शहीदो के जीवन से प्रेरण लेकर देश पर मर मिटने की प्रेरणा देता है।
जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष राकेश वालिया ने कहा कि लंबे संघर्ष और असंख्य बलिदानों के बाद मिली आजादी को बनाए रखना प्रत्येक देशवासी का कर्तव्य है। महामंत्री अनिल बिष्ट ने कहा कि युवा पीढ़ी को देश के अमर शहीदों से प्रेरणा लेकर देश के विकास और प्रगति मंें योगदान करना चाहिए। होटल के प्रबंधक भगतराम ने फूलमाला पहनाकर सभी संतों का स्वागत किया।
इस अवसर पर केशव चौहान, सनोज कश्यप, मुमताज आलम खान, मोहन राजा, मोहम्मद नदीम, मनोज कश्यप, नौशाद अली, गणेश भट्ट, मनव्वर कुरैशी, रोहित वर्मा, राजू, कमल शर्मा, अशोक पांडे, अवधेश, दीपक झा, नरेश कुमार मित्तल, विजय प्रजापति, सागर कुमार, सरविंदर कुमार, सद्दाम हुसैन, जीशान मलिक, रितेश तिवारी, कुणाल शर्मा सहित बड़ी संख्या में पत्रकार और जिला प्रेस क्लब के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory