स्वामी कैलाशानंद गिरी के शिष्यों और भक्तों ने खेली गंगा से फूलों की होली

हरिद्वार, 10 अगस्त। निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज की विशेष शिव साधना संपन्न होने पर उनके शिष्यों और भक्तों ने मां गंगा से फूलों की होली खेली। श्रावण पूर्णिमा पर स्वामी कैलाशानंद गिरी के श्री दक्षिण काली मंदिर घाट पर महादेव शिव का जलाभिषेक और गंगा पूजन कर साधना का समापन करने पर उनके शिष्यों और भक्तांें ने ढोल नगाड़ों की थाप पर मां गंगा के साथ जमकर फूलों से होली खेली और आशीर्वाद लिया। स्वामी कैलाशानंद गिरी ने कहा कि तप और साधना से ही भगवान शिव और शक्ति की कृपा प्राप्त होती है। भगवान शिव की कृपा से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि पाश्चात्य संस्कृति का परित्याग कर सनातन धर्म संस्कृति को अपनाएं। अपनी ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग करते हुए राष्ट्र की प्रगति में योगदान करें। महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद, महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी ने कहा कि भगवान शिव और माता पार्वती ही संसार की परम् शक्ति हैं। जिस भक्त पर शिव शक्ति की कृपा हो जाती है। उसका जीवन भवसागर से पार हो जाता है। इस अवसर पर स्वामी अवंतिकानंद ब्रह्मचारी, स्वामी ज्योर्तिमयानंद स्वामी सुतिक्ष्ण मुनि, स्वामी दिनेश दास, स्वामी आनन्द स्वरूप, स्वामी कमलेशानंद सहित कई संत महंत व श्रद्धालु भक्त मौजूद रहे।