उद्योगपति डॉ जयप्रकाश त्यागी द्वारा त्यागी आश्रम हरिद्वार में मां अन्नपूर्णा रसोई का आजीवन पूरा खर्चा देने की घोषणा
हरिद्वार। अखिल भारतीय गालव पूर्व त्यागी ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, उद्योगपति तथा के० आर० एस० ग्रुप के चेयरमेन डॉ जयप्रकाश त्यागी जी ने एक बार फिर से अपनी उदारता और समाजसेवा के प्रति समर्पण का परिचय दिया है। डॉ त्यागी जी ने हरिद्वार में भूपतवाला स्थित त्यागी आश्रम में मां अन्नपूर्णा रसोई सेवा का खर्चा देने का निर्णय लिया है, जो कि आश्रम के निवासियों और आगंतुकों के लिए एक बड़ी राहत होगी। इसके लिए डॉ त्यागी ने एक घंटे में 2 हजार रोटी बनाने वाली मशीन, आटा गूथने वाली तथा रोटी सेकने वाली मशीन, बर्तनों के साथ-साथ ट्रक भरकर पर्याप्त आटा, घी, तेल, दाल, चावल एवं मसालों आदि सामग्री प्रदान की। इसके अलावा दूध और सब्जी का पूरे साल का खर्चा आश्रम के महंत बाबा प्रेमगिरी जी महाराज को प्रदान किया।
इसके साथ डॉ जयप्रकाश त्यागी ने बताया कि ये सभी सामग्री कभी खत्म नहीं होने देंगे। समयपूर्व ही सभी सामग्री पुनः उपलब्ध करा दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कोई भी साधु – सन्यासी, आगंतुक तथा गरीब खाने से वंचित नहीं रहना चाहिए। डॉ० त्यागी ने स्पष्ट किया कि प्रभु की कृपा एवं गंगा मां के आशीर्वाद से आजीवन इस धार्मिक कार्य को को गति प्रदान करेंगे तथा आश्रम के जीर्णोद्धार में भी सहयोग करेंगे।
आश्रम के महंत स्वामी प्रेमगिरी जी महाराज ने कहा इस निर्णय से आश्रम के निवासियों को अपने जीवन को और भी बेहतर बनाने में मदद मिलेगी और वे अपने जीवन के उद्देश्यों को प्राप्त करने पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगे। डॉ त्यागी जी का यह कार्य समाजसेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उनके इस कार्य से साधु-संत काफी प्रसन्न है। वरिष्ठ समाजसेवी श्री विजय पाल सिंह त्यागी जी ने कहा कि धनार्जन तो हर कोई करता है परंतु कमाए हुए धन को धार्मिक अनुष्ठानों एवं समाज के हितों में लगाने वाले डॉ जयप्रकाश त्यागी जैसे महान व्यक्ति ही समाज के सच्चे प्रहरी तथा आने वाली पीढ़ी के लिए पथ प्रदर्शक है।
महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री डाक्टर धर्मेंद्र त्यागी इस पुनीत कार्य के लिए आभार जताया। संगठन के हरिद्वार अध्यक्ष श्री सुभाष त्यागी ने कहा कि हम डॉ जयप्रकाश त्यागी जी के इस निर्णय का स्वागत करते हैं और उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी आयु की कामना करते हैं। इस मौके पर अ० भ० गालव पूर्व त्यागी ब्राह्मण महासभा के उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष श्री तरुण त्यागी सहित स्वामी अरुण जी महाराज, श्री घनश्याम त्यागी, श्री संदीप त्यागी, श्री प्रमोद त्यागी, श्री जमुना त्यागी, सूर्यकांत शर्मा, बाबू पांडेय, प्रीतम त्यागी एवं रवि त्यागी सहित साधु सन्यासी आदि उपस्थित रहे।