बेहद दुखद है मनसा देवी हादसा-स्वामी ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी
हरिद्वार, 28 जुलाई। मनसा देवी मंदिर में हुई भगदड़ में आठ लोगों की मौत पर संत समाज ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों को श्रद्धांजलि दी और मां गंगा से घायलां के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की। जयराम पीठाधीश्वर ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी ने कहा कि मनसा देवी मंदिर पर हुआ हादसा बेहद दुखद है। हादसे में आठ श्रद्धालुओं की मौत और बड़ी संख्या में लोगों के घायल होने से संत समाज दुखी है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटना दोबारा ना हो। इसके लिए सरकार को कड़े कदम उठाने चाहिए और श्रद्धालुआें की सुरक्षा की व्यवस्था करनी चाहिए। महामंडलेश्वर स्वामी भास्करानंद सरस्वती, भारत माता मंदिर के महंत महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी, महामंडलेश्वर स्वामी आदियोगी पुरी ने मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि हादसा बेहद दुखदायी है। मां गंगा सभी मृतकों को अपने श्रीचरणों में स्थान दे और घायलों को शीघ्र स्वस्थ करे। उन्होंने मनसा देवी घटना के अगले ही दिन यूपी के बाराबंकी में मंदिर में भगदड़ की घटना सामने आयी है। इसे देखते हुए केंद्र सरकार और राज्य सरकारों को श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए ठोस नीति बनानी चाहिए। जिससे लगातार हो रही घटनाओं का रोका जा सके।
बेहद दुखद है मनसा देवी हादसा-स्वामी ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी
