भगवान शिव की नगरी है हरिद्वार-श्रीमहंत रविंद्रपुरी
हरिद्वार, 20 जुलाई। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि हरिद्वार भगवान शिव की नगरी है। पौराणिक काल से ही हरिद्वार और भगवान शिव का अटूट संबंध है। चरण पादुका मंदिर में आयोजित कांवड़ सेवा शिविर के दौरान शिवभक्तों को संबोधित करते हुए श्रीमहंत रिंवंद्रपुरी महाराज ने बताया कि भगवान शिव को पाने के लिए माता पार्वती ने बिल्केश्वर महादेव मंदिर में तपस्या की थी। आज भी माता पार्वती बिल्केश्वर मंदिर में स्थित गौरीकुंड में स्नान करने आती हैं। गंगा के दूसरी और स्थित नीलेश्वर महादेव मंदिर में भगवान शिव साक्षात रूप से विराजमान रहते थे। नीलेश्वर महादेव मंदिर से ही भगवान शिव की बारात कनखल स्थित दक्ष महादेव मंदिर पहुंची थी। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि सावन में कांवड़ लेने आने वाले कांवड़िए भगवान शिव का ही स्वरूप हैं। देश के तमाम राज्यों से आने वाले शिवभक्त कांवड़िएं सैकड़ों मील की कठिन पैदल यात्रा कर हरिद्वार से ले जाए गंगाजल से भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं। शिवभक्तों की सेवा करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। इस अवसर पर भारत माता मंदिर के महंत महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी, महंत राज गिरी, एसएमजेएन कालेज के प्राचार्य प्रो.सुनील कुमार बत्रा, भोला शर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।
भगवान शिव की नगरी है हरिद्वार-श्रीमहंत रविंद्रपुरी
