• Tue. Jul 15th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

रोटरी क्लब रानीपुर का शपथ ग्रहण समारोह संपन्नहरिद्वार।

Bystaruknews

Jul 15, 2025

रोटरी क्लब रानीपुर का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
हरिद्वार।
रोटरी क्लब रानीपुर का शपथ ग्रहण समारोह एक स्थानीय होटल में आयोजित किया गया। सभा में मुख्य अतिथि रोटरी के मुख्य के पूर्व मंडल अध्यक्ष अजय मदन का स्वागत क्लब की निवर्तमान अध्यक्ष रोटेरियन जितेंद्र सेठी ने किया।

इसके उपरांत सभा के अध्यक्ष रोटेरियन जय खुराना एवं रोटेरियन राजीव भल्ला ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया।

रोटरी पूर्व मंडल अध्यक्ष अजय मदन , रोटरी असिस्टेंट गवर्नर गौरव गुप्ता सीमा गुप्ता ,रोटेरियन अध्यक्ष जीतेंद्र सेठी ,शालिनी सेठी ,सचिव गगन मेहता, कशिश मेहता नव निर्वाचित अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल, शक्ति अग्रवाल नव निर्वाचित सचिव नवनीत कौशिक, कोमल कौशिक एवं दिव्या पंजवानी ने दीप प्रज्वलन कर सभा को शुरू किया।
आराध्या मनचंदा ने सरस्वती वंदना बहुत ही सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया।
अपने कार्यकाल 2024- 2025 का ब्योरा देते हुए रोटेरियन जितेंद्र सेठी ने क्लब की कई उपलब्धियां को गिनवाया। इनमें मुख्य रूप से निशुल्क प्लास्टिक सर्जरी कैंप है। जिसका आयोजन क्लब पिछले 17 सालों से कर रहा है इस निशुल्क प्लास्टिक सर्जरी कैंप में 80 मरीज के लगभग 173 ऑपरेशन किए गए। क्लब द्वारा परस्थेटिक लिंब द्वारा कन्या का सफल ऑपरेशन भी कराया गया।

पूर्व मंडल अध्यक्ष द्वारा रोटरी क्लब रानीपुर को बेस्ट जोनल क्लब, बेस्ट प्रोजेक्ट डिस्ट्रिक्ट प्लास्टिक सर्जरी का सम्मान दिया। क्लब के 4 सदस्यों को सबसे एक्टिव रोटेरियन होने का सम्मान दिया।इसके इलावा सचिव गगन मेहता को मैजिक मेकर सचिव का सम्मान दिया।

इसके पश्चात जितेंद्र सेठी ने क्लब का कार्य भार नवनिर्वाचित अध्यक्ष रोटेरियन अंकुर अग्रवाल को सौंप दिया और इन्हें पद ग्रहण करवाया। रोटेरियन नवनीत कौशिक ने क्लब सचिव का कार्यभार संभाला ।

सदस्यों एवं मेहमानों को संबोधित करते हुए रोटेरियन अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल ने अपनी कार्यकारिणी मंडल से परिचय करवाया, आगामी वर्ष में किए जाने वाले कार्यों की रूपरेखा देते हुए उन्होंने बताया कि पूर्व वर्षों की भांति इस साल भी निशुल्क प्लास्टिक सर्जरी कैंप 10 तारीख, नवंबर माह, से आयोजित किया जा रहा है। स्कूलों में नवीनीकरण का प्रस्ताव पारित हो चुका है और कार्य शीघ्र शुरू हो जाएगा।
वर्ष की प्राथमिकताएं बताते हुए उन्होंने वृक्षारोपण ,शहर के सौंदर्य करण, रक्तदान, निशुल्क चिकित्सा शिविर, स्कूलों में आंखों की जांच और चश्मा के वितरण पर जोर दिया इसके अतिरिक्त शहर की समस्याओं और आवश्यकताओं के अनुसार कार्यों को पूर्ण करने का संकल्प क्लब के सदस्यों ने लिया।

मुख्य अतिथि रोटरी के पूर्व मंडल अध्यक्ष अजय मैदान ने क्लब के सदस्यों को उनके कार्यों के लिए बधाई देते हुए नई कार्यकारिणी मंडल को आगामी वर्ष के लिए शुभकामनाएं दी पूरे विश्व में रोटरी के कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए ,उन्होंने समझाया कि किस तरह यह संस्था सामाजिक उत्थान के लिए कार्य कर रही है, उन्होंने सदस्यों व उनके परिवारों से आग्रह किया कि हमारे देश में सामाजिक स्तर का काम करने के बहुत मौके हैं और हमें अपने प्रयासों को और मजबूत करना चाहिए सभा के अंत में सचिव नवनीत कौशिक ने सबका धन्यवाद किया।

इस मौके पर रोटरी क्लब हरिद्वार ,रोटरी क्लब सेंट्रल, रोटरी क्लब कनखल एवं रोटरी क्लब दून छिद्रवाला के अध्यक्ष एवं सचिव के साथ-साथ रोटरी क्लब रानीपुर के सम्मानित सदस्य मनमोहन चोपड़ा, महेश पंजवानी ,हीरा पंजवानी, प्रदीप गुप्ता, विशाल गुप्ता, जसपाल सिंह, सागर मनचंदा ,डॉक्टर विमल कुमार ,संदीप जैन, जय किशोर, संजय सहगल, विकास गर्ग, सुधांशु अग्रवाल, दीपक ध्यानी ,डॉक्टर ऋषभ दीक्षित, डॉक्टर सुधीर गुप्ता ,मदन हार्मिलापी, तरुण जगवानी ,संजय जैन ,विनीत जालान,अमित पंजवानी, आशीष पवनजय, सतीश शर्मा, डॉक्टर अंकित देशवाल , क्लब की सभी सम्मानित महिलाएं एवं शहर के अन्य गण मान्य लोग भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory