पूर्व राज्यमंत्री सारिका प्रधान ने किया दून क्लब अध्यक्ष का स्वागत
हरिद्वार, 9 जुलाई। पूर्व राज्य मंत्री सारिका प्रधान ने दून क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज सूरी को गुलदस्ता भेंटकर शुभकामनाएं दी। शुभकामनाएं देते हुए सारिका प्रधान ने कहा कि मां गंगा और बाबा केदारनाथ की कृपा से समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रहे मनोज सूरी दून क्लब का चहुंमुखी विकास करेंगे। दून क्लब के पूर्व अध्यक्ष अजय शिंगारी ने मनोज सूरी को बधाई और शुभकामनाएं दी। मनोज सूरी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गयी है। उसका निष्ठापूर्वक पालन करते हुए सभी सदस्यों के सहयोग से क्लब की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाएंगे।
पूर्व राज्यमंत्री सारिका प्रधान ने किया दून क्लब अध्यक्ष का स्वागत
