
हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र की गोविंदपुरी घाट गनहर की तेज धार में मस्ती एक युवक को पड़ी भारी, सहारनपुर से घूमने आया युवक डूबा।
ये मामला रविवार के दिन का है मध्य हरिद्वार के गोविंदपुरी गंगनहर घाट का मामला, हादसे का वीडियो दोस्त ने किया मोबाइल में रिकॉर्ड।
युवक विकास गहरे पानी में उतरा, तेज बहाव में फंसकर डूब गया ,वीडियो बनाते वक्त हादसा हुआ कैमरे में कैद।
हादसा के बाद पथरी पावर हाउस के पास मिला शव जल पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन।
स्थानीय लोगों ने कहा ,रेलिंग पार करना बना जानलेवा, गंगनहर की धार को हल्के में लेना पड़ सकता है भारी