तरुण चुग ने लिया आशीर्वाद
हरिद्वार, 16 जून। हरिद्वार स्थित श्री सिद्धपीठ दक्षिण काली मंदिर में भाजपा के वरिष्ठ नेता राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रभारी जम्मू-कश्मीर लद्दाख तरुण चुग एंव राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा अनुसूचित मोर्चा के लाल सिंह आर्य एवं पूर्व विधायक, भाजपा संगीत सिंह ने माई एवं बाबा का दर्शन कर दिव्य आशीर्वाद प्राप्त किया।
दर्शन के उपरांत सभी अतिथियों ने निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानन्द गिरि महाराज से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानन्द गिरि महाराज को जीत मोदी शासन नाम की पुस्तक भेंट की गई तथा अंगवस्त्र प्रदान कर आशीर्वाद लिया।
पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानन्द गिरि महाराज ने श्रद्धापूर्वक माई की पावन चुनरी प्रदान कर सभी को आशीर्वाद प्रदान कर सम्मानित किया।
इस दौरान पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानन्द गिरि महाराज के द्वारा प्रति वर्ष श्रावण मास में कठिन शिवोपासना एवं विशेष अनुष्ठानों पर विस्तृत चर्चा हुई। सभी अतिथियों ने धार्मिक व आध्यात्मिक विषयों पर गहन संवाद भी किया।
इस अवसर पर सखी हनुमान मंदिर झांसी के उत्तराधिकारी योगी अर्पित दास महाराज, हरिद्वार भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा एवं भाजपा नेता विकास तिवारी मौजूद रहें।