अत्यन्त पवित्र है मां गंगा का जल-परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी रामेश्वरानंद सरस्वती

हरिद्वार, 16 जून। कनखल सन्यास रोड़ स्थित रामेश्वर आश्रम के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी रामेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि साक्षात दर्शन देने वाली मां गंगा का जल अत्यन्त पवित्र है। गंगा में स्नान, गंगा जल के दर्शन और आचमन मात्र से ही समस्त पापों से निवृत्ति हो जाती है। गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आए श्रद्धालु भक्तों को आश्रम में गंगा के महत्व से अवगत कराते हुए स्वामी रामेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि राजा भगीरथ के कठोर तप के बाद जल रूप में स्वर्ग से पृथ्वी पर आयी मां गंगा जन-जन का कल्याण करती है। जय मां आश्रम जम्मू की परमाध्यक्ष साध्वी तरूण ज्योति मां ने कहा कि गंगा भारत की धरोहर और जीवन रेखा है। मोक्षदायिनी मां गंगा की पवित्रता और निर्मलता बनाए रखना प्रत्येक प्राणी का कर्तव्य है। मानव कल्याण के लिए पृथ्वी पर आयी मां गंगा मानवीय गलतियों के चलते प्रदूषित हो रही है। गंगा की पवित्रता, निर्मलता, अविरलता बनाए रखने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि भारतवासी भाग्यशाली हैं कि उन्हें गंगा समेत कई पवित्र नदियों का सानिध्य प्राप्त होता है। मां गंगा का धार्मिक के साथ आर्थिक महत्व भी है। गंगा भारत के बड़े भूभाग को सिंचित कर देश की अर्थव्यवस्था में भी महत्वपूर्ण योगदान करती है। इस दौरान स्वामी विपनानंद, नरेश शर्मा, अमित वालिया, रजनीकांत शुक्ला सहित कई श्रद्धालु मौजूद रहे।