• Tue. Sep 16th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

संगठित सशक्त बलशाली हिंदू समाज ही दे सकता है विश्व को शांतिविश्व हिन्दू परिषद सेवा विभाग की संस्कार शाला द्वारा

Bystaruknews

Jun 3, 2025

संगठित सशक्त बलशाली हिंदू समाज ही दे सकता है विश्व को शांति


विश्व हिन्दू परिषद सेवा विभाग की संस्कार शाला द्वारा कनखल क्षेत्र में 1 जून से 10 जून तक चलने वाले व्यक्तित्व विकास शिविर के तीसरे दिन वरिष्ठ समाज सेवी बलराम नौटियाल एवं मंजू नौटियाल संजय कुमार धनगर सर्व व्यवस्था प्रमुख ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुभारंभ किया
इस अवसर पर प्रांत सेवा प्रमुख अनिल भारतीय, अरुण गुप्ता, सौरभ सक्सेना, तथा जिला सेवा प्रमुख रवि चौहान नीरज त्रिपाठी पूनम त्रिपाठी नीरज शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी वरिष्ठजनों ने बच्चों को प्रेरक मार्गदर्शन प्रदान किया और संस्कार शाला को वर्तमान में बदलाव के लिए आवश्यक बताया
मुख्य अतिथि बलराम नौटियाल ने अपने संबोधन में कहा कि सनातन की रक्षा करनी है तो मोहल्ले मोहल्ले में संस्कार शालाएं स्थापित करनी होगी विधर्मियों से समाज को बचाने के लिए संस्कारशाला बहुत उपयुक्त माध्यम है राष्ट्र सेविका समिति और विश्व हिंदू परिषद सेवा विभाग की वरिष्ठ कार्यकर्ता नीरज शर्मा जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए नारा दिया नारी अबला नहीं सबला है नारी शक्ति को मजबूत बनाना होगा और इसके लिए शिविर में एसटी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है बच्चों को जूडो कराटे सिखाए जा रहे हैं इससे बच्चों का शरीर मन बुद्धि मजबूत होगी भैया स्वास्तिक ने और ज्योति ने अचार पद्धति का अभ्यास कराया और उनका योग तथा आसन सिखाएं मानसी भार्गव ने शौर्य प्रशिक्षण के अंतर्गत यषटि का संपूर्ण ज्ञान बच्चों के साथ साझा किया
इस महत्वपूर्ण अवसर पर एडवोकेट मनोज गुप्ता, रविंदर गोयल, एवं जानकी प्रसाद की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष आध्यात्मिक और सामाजिक महत्व प्रदान किया। उन्होंने कहा कि “संस्कारवान व्यक्ति ही देश, समाज और धर्म के सच्चे रक्षक होते हैं।”
ऐसे शिविरों के माध्यम से बच्चों में संस्कार, आत्मबल, सामाजिक चेतना और राष्ट्रीय उत्तरदायित्व की भावना का विकास सुनिश्चित किया जा रहा है। शिविर देखने के लिए शहर के अनेक गणमान्य लोगोंकी उपस्थिति रही

अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने मुख्यमंत्री को दी जन्म दिवस की शुभकामनाएं
दुबई प्रवास पर पूज्य गुरुदेव का दिव्य प्रवचन कार्यक्रम भक्तों के लिए एक अलौकिक और अविस्मरणीय अवसर सिद्ध हुआ। हज़ारों श्रद्धालु भक्तगण बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ गुरुजी के पावन सान्निध्य में एकत्रित हुए और उनकी वाणी एवं आशीर्वचन का लाभ प्राप्त किया।
पुण्य तिथी पर संत समाज ने दी ब्रह्मलीन श्रीमहंत रघुवीर सिंह व श्रीमहंत गुरूबचन सिंह को श्रद्धांजलिविद्वान संत थे ब्रह्मलीन श्रीमहंत रघुवीर सिंह व श्रीमहंत गुरूबचन सिंह- श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

Sory