धर्म नगरी हरिद्वार के ललित लोधी ने बढ़ाया उत्तराखंड का मान सिक्किम में जीता गोल्ड मेडल
उत्तराखंड मैं हरिद्वार के रहने बॉडीबिल्डर ललित लोधी ने एक बार फिर से राज्य का नाम रोशन किया है लगातार बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में अपने कदम आगे बढ़ाने वाले ललित लोधी ने एक बार फिर से सिक्किम में हुए बॉडीबिल्डिंग चैंपियन में गोल्ड मेडल जीतकर हरिद्वार को गौरवान्वित होने का मौका दिया है ललित लोधी बेहद मध्यम परिवार से ताल्लुक रखते हैं
हरिद्वार में बतौर आयरन फिटनेस जिम के ट्रेनर के तौर पर काम करने वाले ललित लोधी इससे पहले भी कई तरह के मेडल जीत चुके हैं लेकिन इस बार ललित ने इंडियन बॉडीबिल्डर फेडरेशन ऑर्गेनाइज इंडिया 11 फेडरेशन कप पर अपना कब्जा किया है सिक्किम के गंगटोक में आयोजित हुए इस बॉडीबिल्डिंग चैंपियन में उन्होंने 68 वेट में यह खिताब अपने नाम किया है ललित जी बताते हैं कि उन्होंने इस चैंपियनशिप के लिए 4 महीने से तैयारी शुरू की हुई थी और वह लगातार सुबह और शाम कड़ी मेहनत और परिश्रम के बाद ही इस मुकाम तक पहुंचे हैं
ललित लोधी बेहद मिडिल क्लास से ताल्लुक रखते हैं इससे पहले भी वह मिस्टर नॉर्थ इंडिया कंपटीशन में 75 से 80 किलो कैटेगरी में ब्रांच मेडल जीत चुके हैं हरिद्वार के युवाओं में ललित लोधी का बेहद क्रेज है ललित मोदी कहते हैं कि बॉडीबिल्डिंग को लोग यह समझते हैं कि सिर्फ ये शरीर को सुंदर बनाने तक ही सीमित है लेकिन ऐसा नहीं है बॉडीबिल्डिंग भी रोजगार के साथ-साथ शरीर को शांत रखने का एक अच्छा जरिया है वह बताते हैं कि नशे की लत से दूर होकर और अपने जीवन को व्यवस्थित करके कोई भी व्यक्ति इस तरह का शरीर तैयार कर सकता है