• Wed. Mar 12th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

धर्म नगरी हरिद्वार के ललित लोधी ने बढ़ाया उत्तराखंड का मान सिक्किम में जीता गोल्ड मेडल

Bystaruknews

Mar 16, 2022

धर्म नगरी हरिद्वार के ललित लोधी ने बढ़ाया उत्तराखंड का मान सिक्किम में जीता गोल्ड मेडल

उत्तराखंड मैं हरिद्वार के रहने बॉडीबिल्डर ललित लोधी ने एक बार फिर से राज्य का नाम रोशन किया है लगातार बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में अपने कदम आगे बढ़ाने वाले ललित लोधी ने एक बार फिर से सिक्किम में हुए बॉडीबिल्डिंग चैंपियन में गोल्ड मेडल जीतकर हरिद्वार को गौरवान्वित होने का मौका दिया है ललित लोधी बेहद मध्यम परिवार से ताल्लुक रखते हैं

हरिद्वार में बतौर आयरन फिटनेस जिम के ट्रेनर के तौर पर काम करने वाले ललित लोधी इससे पहले भी कई तरह के मेडल जीत चुके हैं लेकिन इस बार ललित ने इंडियन बॉडीबिल्डर फेडरेशन ऑर्गेनाइज इंडिया 11 फेडरेशन कप पर अपना कब्जा किया है सिक्किम के गंगटोक में आयोजित हुए इस बॉडीबिल्डिंग चैंपियन में उन्होंने 68 वेट में यह खिताब अपने नाम किया है ललित जी बताते हैं कि उन्होंने इस चैंपियनशिप के लिए 4 महीने से तैयारी शुरू की हुई थी और वह लगातार सुबह और शाम कड़ी मेहनत और परिश्रम के बाद ही इस मुकाम तक पहुंचे हैं

ललित लोधी बेहद मिडिल क्लास से ताल्लुक रखते हैं इससे पहले भी वह मिस्टर नॉर्थ इंडिया कंपटीशन में 75 से 80 किलो कैटेगरी में ब्रांच मेडल जीत चुके हैं हरिद्वार के युवाओं में ललित लोधी का बेहद क्रेज है ललित मोदी कहते हैं कि बॉडीबिल्डिंग को लोग यह समझते हैं कि सिर्फ ये शरीर को सुंदर बनाने तक ही सीमित है लेकिन ऐसा नहीं है बॉडीबिल्डिंग भी रोजगार के साथ-साथ शरीर को शांत रखने का एक अच्छा जरिया है वह बताते हैं कि नशे की लत से दूर होकर और अपने जीवन को व्यवस्थित करके कोई भी व्यक्ति इस तरह का शरीर तैयार कर सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory