लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास चलती बस मे लगी आग।
उत्तराखंड राज्य के डोईवाला क्षेत्र में लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास चलती बस मे लगी आग।।बस मे सवार थे 37 यात्री।।उत्तरप्रदेश परिवहन की बस में लगी आग।।देहरादून से हरिद्वार यात्रियों को लेकर जा रही रोडवेज बस।।स्पार्किंग बताई जा रही है आग लगने की वजह।।सूचना पर पहुँचे अग्निशमन और पुलिस के जवान।।बमुश्किल पाया आग पर क़ाबू।।