पायलट बाबा आश्रम को खुर्दबुर्द करने के प्रयासों में लगे कथित भगवाधारियों पर कड़ी कार्रवाई करे पुलिस प्रशासन-दुष्यंत चौहान
हरिद्वार, 26 अप्रैल। पायलट बाबा आश्रम के प्रबंधक दुष्यंत चौहान ने कुछ संतों पर भूमाफियाओं से मिलकर आश्रम को खुर्दबुर्द करने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। आश्रम के प्रबंधक दुष्यंत चौहान ने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ कथित भगवाधारी भूमाफियाओं से मिलकर आश्रम की संपत्ति को खुर्दबुर्द करने की फिराक में लगे हुए हैं। कथित भगवाधारियों का किसी अखाड़े और आश्रम से कोई लेना देना नहीं है। कथित भगवाधारियों द्वारा आश्रम को कब्जाने की नीयत से की जा रही हरकतों की वजह से आश्रम और ब्रह्मलीन पायलट बाबा की छवि भी खराब हो रही है। आश्रम प्रबंधन को झूठे मुकद्मे में फंसाने की कोशिश भी की जा रही है। दुष्यंत चौहान ने कहा कि कथित भगवाधारियों से आश्रम में रहने वाले संतों और कर्मचारियों की सुरक्षा को भी खतरा बना हुआ है। उनके द्वारा इस सबंध में पुलिस प्रशासन को अवगत भी कराया गया है। आश्रम की संपत्ति को खुर्दबुर्द करने के प्रयासों में लगे लोगों द्वारा नित नए विवाद खड़े किए जा रहे हैं। जिससे आश्रम में रहने वाले ब्रह्मलीन पायलट बाबा के शिष्य और आश्रम प्रबंधन चिंतित है। पुलिस प्रशासन को इस संबंध में कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। यदि समय रहते कार्रवाई नहीें की गयी तो कोई गंभीर घटना भी घटित हो सकती है।