निर्दोष लोगों की जान लेने वाले आतंकवादियों को बख्शा नहीं जाना चाहिएस्वामी ऋषिश्वरानंद
हरिद्वार, 24 अप्रैल। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए भूपतवाला स्थित श्री चेतन ज्योति आश्रम में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। श्री चेतन ज्योति आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी ऋषिश्वरानंद महाराज के संयोजन में आयोजित प्रार्थना सभा में सभी मृतकों को श्रद्धांजलि दी गयी और मां गंगा से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने की प्रार्थना की। स्वामी ऋषिश्वरानंद महाराज ने कहा कि पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पहलगाम में निर्दोष लोगों की जान लेने वाले आतंकवादियों को कतई बख्शा नहीं जाना चाहिए। आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले पाकिस्तान को भी कड़ा सबक सिखाया जाना जरूरी है। पूर्व राज्यमंत्री सुखदेव सिंह नामधारी ने कहा कि भारत में आतंक फैलाने की पाकिस्तान की कोशिशों को कतई कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को पूरी ताकत से आतंकवाद के जनक पाकिस्तान का सिर कुचल देना चाहिए। सरकार को पहलगाम आतंकी हमले की गहराई से जांच करनी चाहिए। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाना चाहिए और हमले में मारे गए लोगों के परिजनों को सरकारी नौकरी और पांच करोड़ मुआवजा दिया जाए। स्वामी शिवम महंत, स्वामी रविदेव शास्त्री, स्वामी दिनेश दास, करणी सेना के शेखर राणा, राजेश रस्तोगी, मनोज महंत, स्वामी सुतिक्ष्ण मुनि, स्वामी हरिहरानंद, स्वामी ज्योर्तिमयानंद आदि संतों ने भी पाकिस्तान पर कार्रवाई की मांग की।
निर्दोष लोगों की जान लेने वाले आतंकवादियों को बख्शा नहीं जाना चाहिएस्वामी ऋषिश्वरानंद
