
अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने की पहलगाम आतंकी हमले की निंदा
हरिद्वार, 23 अप्रैल। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मंशा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे कायरतापूर्ण और मानवता के खिलाफ बताया। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि संत समाज को इस घटना से गहरा दुख पहुंचा है और समस्त संत समाज आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर खड़ा है। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता। ऐसे कृत्यों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए। श्रीमहंत रविंद्रपुुरी महाराज ने कहा कि शांतिप्रिय यात्रियों और पर्यटकों पर इस प्रकार का हमला न केवल अमानवीय है, बल्कि इससे देश की एकता और अखंडता पर भी चोट पहुंचती है। भारत एक धार्मिक और आध्यात्मिक देश है, जहां सभी धर्मों और समुदायों को पूर्ण स्वतंत्रता प्राप्त है। लेकिन कुछ विघटनकारी तत्व देश के माहौल को खराब करने का षड्यंत्र कर रहे हैं। उन्होंने केंद्र सरकार और जम्मू-कश्मीर प्रशासन से इस हमले की गहराई से जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि तीर्थयात्री और पर्यटक देश की सांस्कृतिक धरोहर को जीवित रखने का माध्यम हैं। ऐसे लोगों पर हमला करना केवल हिंसा नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और परंपरा पर हमला है। उन्होंने शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए घायल यात्रियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और आमजन से संयम बनाए रखने और देश की एकता को मजबूत करने का आह्वान भी किया।
अखिल भारतीय वैष्णव अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत राजेंद्रदास, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहंत दुर्गादास, निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रामरतन गिरी, महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी, आनन्द पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालकानंद गिरी, आह्वान अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अरूण गिरी, निर्मल अखाड़े के पूर्व सचिव श्रीमहंत बलवंत ंिसंह, कोठारी महंत जसविंदर सिंह, महंत राघवेंद्र दास, महंत गोविंदास, श्रीमहंत नारायण गिरी, बापेश्वर धाम के परमाध्यक्ष श्रीमहंत मधूसूदन गिरी, महंत विवेक गिरी, गौ गंगा धाम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष स्वामी निर्मल दास, कथाव्यास आनन्द स्वरूप, स्वामी राम मुनि, स्वामी ऋषि रामकृष्ण, महामंडलेश्वर स्वामी अनंतानंद गिरी, आचार्य पारस मुनि, स्वामी रविदेव शास्त्री, संत त्रिलोचन दास, स्वामी राजेंद्रानंद, महंत गर्व गिरी, महंत संजय गिरी ने भी आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और केंद्र सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की।