• Thu. Sep 18th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

हनुमान की आराधना, संकट और पीड़ा से मुक्ति का साधन : डॉ संतोषानंद देव

Bystaruknews

Apr 12, 2025

हनुमान की आराधना, संकट और पीड़ा से मुक्ति का साधन : डॉ संतोषानंद देव


*** श्री अवधूत मंडल आश्रम बाबा हीरादास हनुमान मंदिर में धूमधाम से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव

*** हनुमान जन्मोत्सव समारोह में कलशयात्रा बना आकर्षण का केंद्र

हरिद्वार।‌ महामंडलेश्वर डॉ स्वामी संतोषानंद देव महाराज ने कहा कि


हनुमान की आराधना संकट-कष्ट और पीड़ा से मुक्ति का साधन है। हनुमान जन्मोत्सव के दिन पवन पुत्र हनुमान की विधिवत पूजा करने से साधकों को रोग, दोष, भय के साथ-साथ हर तरह के संकट से निजात मिल जाती है और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। हनुमान जी को मारुति, केसरी नंदन, पवनसुत, पवन कुमार, महावीर, मरुत् सुता, अंजनी सुत, संकट मोचन, आंजनेय, रुद्र आदि नामों से भी जाना जाता है। हनुमान जयंती पर पर बड़े अखाड़े के संत निर्मल दास महाराज ने


बताते चलें कि चैत्र पूर्णिमा के पावन पर्व पर श्री अवधूत मंडल आश्रम बाबा हीरादास हनुमान मंदिर, सिंहद्वार में श्री अवधूत मंडल आश्रम के पीठाधीश्वर महंत महामंडलेश्वर डॉ स्वामी संतोषानंद देव महाराज के सानिध्य में भक्तों ने हनुमान जन्मोत्सव श्रद्धा एवं उल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। संकटमोचन हनुमान का दर्शन करने के लिए भक्तों ने लंबी कतार में खड़े होकर पूजा की। वहीं मंदिर को फूलों और गुब्बारों से सजाया गया। वहीं पहली बार जन्मोत्सव कार्यक्रम में कलशयात्रा को शामिल किया गया। कलशयात्रा में बड़ी संख्या में शामिल माताएं एवं बहनों के साथ हनुमान की पालकी एवं संतान आकर्षण का केंद्र रहे। सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए संकल्प संस्था परमो धर्म ट्रस्ट एवं जीवनरक्षक ब्लड बैंक की ओर निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।‌ बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने स्वास्थ्य जांच कराने के साथ रक्तदान किया।‌ सांयकाल में सांस्कृतिक संध्या में बच्चों ने शानदार प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। श्री अवधूत मंडल आश्रम में संत महंत एवं भक्तजनों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया। हजारों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया। इस मौके पर बड़े अखाड़े के वरिष्ठ निर्मल दास महाराज
ज्वालापुर विधायक ई रवि बहादुर,
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, प्रेस क्लब के निवर्तमान अध्यक्ष अमित शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी विभाष मिश्रा , अनिल भास्कर, हिमांशु बहुगुणा,पूर्वांचल उत्थान संस्था के अध्यक्ष सीए आशुतोष पाण्डेय, महासचिव बीएन राय, वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा नेत्री रंजीता झा, सीएमओ डॉ आरके सिंह, सीएमएस, मेला हास्पिटल डॉ राजेश गुप्ता, सीएमएस महिला हास्पिटल डॉ यशपाल तोमर,डॉ मनीष दत्त, धर्मेंद्र साह, भाजपा उपाध्यक्ष विकास तिवारी रश्मि झा, किशोरी झा, अर्चना झा, सुधा राठौड़, संगीता बंसल, शांति झा, ऊषा देवी, ज्योति, पूजा, अक्षिता, संतोष झा, राजेश सिंह, विकास राजपूत, अवधेश झा, संतोष कुमार सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तजन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

Sory