• Thu. May 8th, 2025 6:54:48 PM

Star uk news

अपना उत्तराखंड

भव्य कलश यात्रा के साथ होगा, हनुमान जन्मोत्सव का शुभारंभ: डॉ संतोषानंद देव

Bystaruknews

Apr 10, 2025

भव्य कलश यात्रा के साथ होगा, हनुमान जन्मोत्सव का शुभारंभ: डॉ संतोषानंद देव


*** शनिवार, 12 अप्रैल 2025 को श्री अवधूत मंडल आश्रम में धूमधाम से मनाया जाएगा हनुमान जन्मोत्सव
*** संकल्प संस्था परमो धर्म की ओर से रक्तदान एवं चिकित्सा शिविर आयोजित

हरिद्वार। श्री अवधूत मंडल आश्रम बाबा हीरादास हनुमान मंदिर सिंहद्वार ज्वालापुर में हनुमान जन्मोत्सव समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ होगा। वहीं समाजिक संस्था संकल्प सेवा परमो धर्म ट्रस्ट की ओर इंद्रेश हास्पिटल, देहरादून के सहयोग से रक्तदान एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
प्रेस को जारी बयान में श्री अवधूत मंडल आश्रम बाबा हीरादास हनुमान मंदिर के पीठाधीश्वर महंत महामंडलेश्वर डॉ स्वामी संतोषानंद देव महाराज ने बताया कि श्री अवधूत मंडल आश्रम की स्थापना हमारे गुरु हीरादास महाराज ने वर्ष 1830 ईं में की थी। उसी समय से हनुमान जी महाराज का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है। इस कड़ी में शनिवार 12 अप्रैल 2025 को भी हनुमान जन्मोत्सव समारोह धूमधाम से मनाने की तैयारियां चल रही है। उन्होंने कहा कि जन्मोत्सव का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ होगा। सैकड़ों माताएं एवं बहनें श्री अवधूत मंडल आश्रम घाट सिंहद्वार से कलश उठाकर, रामनगर, आर्यनगर, शंकर आश्रम होते हुए अवधूत मंडल आश्रम पहुंचेगी। कलश यात्रा के उपरांत हवन पूजन श्रंगार छप्पन भोग के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा वहीं शाम को सांस्कृतिक संध्या आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की जायेगी। कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा नेत्री रंजीता झा एवं उनकी टीम जी-जान से जुटी है। डॉ संतोषानंद देव महाराज ने कहा कि हनुमान जन्मोत्सव, प्राकट्योत्सव सार्वजनिक कार्यक्रम है। ऐसे में महामंडलेश्वर, संत महंत, राजनेता, अधिकारी समाजसेवी उद्योगपति एवं आमजन को आमंत्रित किया गया है। जों भी
स्नेही जन सहयोग करना चाहते हैं। उनका स्वागत एवं अभिनंदन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory