हरिद्वार। उत्तराखंड सरकार के तीन साल पूरे होने पर आगामी 23 मार्च को हरिद्वार ऋषिकुल मैदान में तीन आल बेमिसाल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बतौर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इसके अलावा जिले के सांसद, सभी विधायक, जनप्रतिनिधि और तमाम विभागों के अधिकारी शामिल होंगे। कार्यक्रम में सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने वाले लाभार्थियों को भी बुलाया जाएगा। हरिद्वार के एसडीएम अजयवीर सिंह को कार्यक्रम का नोडल अधिकारी बनाया गया है। अजयवीर सिंह ने शुक्रवार को ऋषिकुल मैदान में पहुंचकर कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया।
इस अवसर पर हरिद्वार विधानसभा के कार्यक्रम समन्वयक भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी, भाजपा के वरिष्ठ नेता सुभाष चंद्र और पूर्व मंडल अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट भी उपस्थित रहे
उत्तराखंड सरकार के तीन साल पूरे होने पर आगामी 23 मार्च को हरिद्वार ऋषिकुल मैदान में तीन आल बेमिसाल कार्यक्रम का आयोजन किया
