हरिद्वार ज्वालापुर में पटाखा विस्फोट, बड़ा हादसा!

हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के लोधा मंडी में बड़ा हादसा हुआ है।

एक घर में शादियों में जलाने वाले पटाखे बनाए जा रहे थे, तभी अचानक जोरदार विस्फोट हो गया। धमाके की तीव्रता इतनी अधिक थी कि घर के तीन टप्पर उड़ गए।
हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत हायर सेंटर रेफर किया गया।
सूचना मिलते ही एसपी सिटी पंकज गैरोला और ज्वालापुर कोतवाल प्रदीप बिष्ट पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।
फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है और विस्फोट के कारणों की गहन जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आशंका जताई जा रही है कि घर में अवैध रूप से पटाखा निर्माण किया जा रहा था, जिसके चलते यह हादसा हुआ। पुलिस और फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स विस्फोट की वजहों की पड़ताल कर रहे हैं और आगे की कार्रवाई में जुटे हैं।