होली का पर्व देता है बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश
होली के सभी रंग हमारे जीवन में भी प्रेरणादाई:मदन कौशिक


भारतीय जनता पार्टी विधानसभा हरिद्वार द्वारा ऋषिकुल मैदान में भव्य होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया दीप प्रज्वलन और गणेश वंदना से प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम में जहां सभी कार्यकर्ताओं ने फूलों की होली खेली वहीं नन्हे नन्हे बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति ने भी आयोजन में चार चांद लगा दिए
इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए होली मिलन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं नगर विधायक श्री मदन कौशिक ने कहा कि की होली एक ओर जहां बुराई पर अच्छाई की जीत का त्यौहार है वही होली के सभी रंगों में कुछ ना कुछ सकारात्मक संदेश छिपा हुआ है उन संदेशों को हमें अपने जीवन में उतरना चाहिए
होली का पर्व सौहार्द्र और आपसी प्रेम का संदेश देता है कालांतर में भगवान नारायण ने नरसिंह अवतार लेकर दुष्ट हिरण्यकश्यप का वध किया तभी से हम होली मनाते है। ये त्यौहार रंगों का त्यौहार है ये सामाजिक सौहार्द्र और आपसी प्रेम का संदेश देता है। होली रंगो के तरह ही समरस होने का संदेश देता है।
विशिष्ट अतिथि
हरिद्वार नगर निगम की महापौर श्रीमती किरण जैसल ने कहा कि समाज में हर त्योहार का अपना महत्व होता है. इनमें होली सबसे खास है क्योंकि इस में समाज का हर वर्ग रंग में सराबोर होकर उत्साह से भरा दिखता है. रंगों के इस त्योहार में किसी का भेदभाव नहीं होना चाहिए, तभी होली के रंग का उत्साह समाज को खुशहाल बना सकता है. होली में रंग खेलने के अलावा दूसरा सब से बड़ा महत्व होता है कि इसमें एकदूसरे से मिलने के लिए होली मिलन का आयोजन होता है. इस अवसर पर उन्होंने सभी को कल होने वाले अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की भी बधाई और शुभकामनाएं दी
भाजपा के जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी ने कहा कि वैसे तो यह आयोजन अलग अलग तरह से लोग करते हैं, अच्छी बात यह है कि ज्यादातर लोग बिना किसी भेदभाव के होली मिलन में एकदूसरे से मिलते हैं. होली मिलन एक तरह से समाज को एकजुट रहने का संदेश देता है.
जरूरत इस बात की है कि होली मिलन में सामाजिकता को और बढ़ावा दिया जाए. अभी हर वर्ग अपने अपने होली मिलन के समारोह आयोजित करता है. अगर ये खास वर्ग के लिए न होकर सभी के लिए हों तो इन की उपयोगिता बढ़ सकती है होली मिलन के बहाने सभी लोग जाति व धर्म के भेदभाव को छोड़ कर होली मिलन समारोह में हिस्सा लें तो भेदभाव कम होगा. सही मायने में हर त्योहार का यही उद्देश्य होता है.
भाजपा के वरिष्ठ नेता सुभाष चंद्र ने कहा कि होली की खासियत यह है कि रंग लगा कर, भेदभाव मिटा कर आपस में गले लगने का संदेश दिया जाए. होली के अलावा बाकी त्योहार ऐसे हैं जिन में लोग अपने नाते रिश्तेदारों या सगे संबंधियों के साथ ही मौजमस्ती करना पसंद करते हैं. लेकिन यह कार्यक्रम सामाजिक रूप से भी सभी को साथ लेकर संपन्न होता है
आज इस कार्यक्रम के अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्रीमती रंजना चतुर्वेदी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर नवनिर्वाचित महिला पार्षदों और वरिष्ठ भाजपा महिला नेत्रियों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया
आज होली मिलन कार्यक्रम के अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री संदीप गोयल,भाजपा मंडल अध्यक्ष किशन बजाज,प्रशांत शर्मा भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती अनु कक्कड़ समाजसेवी श्री ललित नैय्यर भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री श्री विमल कुमार,दीपांशु विद्यार्थी और मंडल अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट तरुण नैय्यर पार्षद सुनील अग्रवाल राजेश शर्मा निशा पुंडीर मुकुल पाराशर आकाश भाटी विदित शर्मा सूर्यकांत शर्मा दीपक शर्मा ललित रावत सचिन बेनीवाल हरजीत सिंह अभिनव चौहान चंद्रशेखर कुर्ल संजना शर्मा प्रीति गुप्ता छवि त्यागी मृदुला सिंहल पूनम माकन तुशांक भट्ट दीपांशु विद्यार्थी पारुल चौहान धीरेंद्र गुप्ता अनिल पुरी मंजू शर्मा कामिनी सडाना विशाल गर्ग सपना शर्मा प्रशांत सैनी सचिन कुमार इष्ट देव सोनी आदि उपस्थित रहे