• Fri. Mar 14th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

40वीं वाहिनी पी.ए.सी., हरिद्वार में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

Bystaruknews

Mar 6, 2025

40वीं वाहिनी पी.ए.सी., हरिद्वार में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

40वीं वाहिनी पी.ए.सी., हरिद्वार द्वारा परिवारीजनों एवं कार्मिकों को लाभान्वित करने हेतु एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन 40वीं वाहिनी सम्मेलन कक्ष में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

सेनानायक श्रीमती तृप्ति भट्ट के नेतृत्व एवं प्रयासों के फलस्वरूप यह आयोजन कैलाश अस्पताल, देहरादून और मुख्य चिकित्साधिकारी, हरिद्वार के सहयोग से किया गया।

इस शिविर में कैलाश अस्पताल, देहरादून से डॉ. पवन मलिक (हृदय रोग विशेषज्ञ), डॉ. रिया (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ. राम प्रकाश (सामान्य चिकित्सक), डॉ. लतिका मित्तल (कैंसर रोग विशेषज्ञ) एवं श्री हेमंत त्यागी (वरिष्ठ प्रबंधक) सहित अन्य विशेषज्ञ उपस्थित रहे। जिला अस्पताल, हरिद्वार से वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. के.के. करोली ने भी अपनी सेवाएं प्रदान कीं।

शिविर के दौरान डॉ. लतिका मित्तल ने महिलाओं में प्रचलित कैंसर से संबंधित विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत कर जागरूकता बढ़ाई। इसके अतिरिक्त, शुगर, हीमोग्लोबिन और ई.सी.जी. जैसे परीक्षणों की निःशुल्क जांच के साथ-साथ जिला अस्पताल द्वारा दवाइयां भी नि:शुल्क वितरित की गईं।

प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक चले इस आयोजन में 40वीं वाहिनी पी.ए.सी., ए.टी.सी., ए.टी.एस., एवं जी.आर.पी. हरिद्वार के अधिकारियों, कर्मचारियों और परिवारीजनों ने भाग लिया।

शिविर के अंत में, सेनानायक श्रीमती तृप्ति भट्ट ने कैलाश अस्पताल टीम, जिला अस्पताल हरिद्वार तथा मुख्य फार्मासिस्ट श्री भाग सिंह रमोला एवं फार्मासिस्ट श्री चंदर तनेजा का आभार व्यक्त किया और उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया।

इस आयोजन में उप सेनानायक श्री सुरजीत सिंह पंवार, सहायक सेनानायक श्रीमती जीतो कंबोज, दलनायक श्री ओमप्रकाश, श्री गणेश लाल, सूबेदार मेजर श्री विक्रम सिंह भंडारी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory