हरिद्वार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर पुलिस ने स्पा सेंटरों पर व्यापक छापेमारी अभियान चलाया, जिससे संचालकों में हड़कंप मच गया। शहरी क्षेत्र के चार थाना क्षेत्रों—कोतवाली रानीपुर, थाना सिडकुल, थाना श्यामपुर, और थाना बहादराबाद—में पुलिस टीमों ने एक साथ स्पा सेंटरों की जांच की।
कोतवाली रानीपुर :- शिवालिक नगर स्थित दो स्पा सेंटरों में रजिस्टर और सीसीटीवी कैमरों की सघन जांच की गई। गंगानगरी स्थित होटल ओरियंट में बिना सत्यापन के कर्मचारियों को रखा गया पाया गया, जिसके चलते होटल के स्वामी/प्रबंधक जुगनू सागर पर पुलिस अधिनियम के तहत ₹10,000 का जुर्माना लगाया गया।
थाना सिडकुल: पेंटागन मॉल में तीन स्पा सेंटरों की जांच की गई, जिनमें से ‘गुड एंड हैप्पी स्पा सेंटर’ खुला पाया गया और उसके लाइसेंस एवं रिकॉर्ड सही मिले। शेष दो स्पा सेंटर कुछ दिनों से बंद थे।
थाना बहादराबाद :- क्षेत्र में संचालित स्पा सेंटरों की जांच के दौरान अनियमितताएं मिलने पर दो स्पा सेंटरों को सील किया गया और एक स्पा सेंटर का पुलिस अधिनियम की धारा 81 के तहत चालान किया गया।
थाना श्यामपुर :- यहां स्पा सेंटरों की जांच में कोई अनियमितता नहीं पाई गई, लेकिन स्टाफ को पारदर्शिता बरतने और रिकॉर्ड सुरक्षित रखने के निर्देश दिए गए।
इस छापेमारी अभियान के दौरान मसाज कराने आए ग्राहकों में भगदड़ मच गई।
एसएसपी डोबाल ने सभी स्पा सेंटर संचालकों को सख्त चेतावनी दी है कि नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि शहर में कानून और व्यवस्था बनी रहे।