• Wed. Mar 12th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय मासिक N-CORD की बैठक जिला कार्यालय सभागार में आयोजित की गयी

Bystaruknews

Feb 13, 2025

जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय मासिक N-CORD की बैठक जिला कार्यालय सभागार में आयोजित की गयी I


        जिलाधिकारी  द्वारा युवा पीढ़ी में बढ़ रहे नशे के प्रकोप को प्रभावी रूप से विराम लगाने हेतु  विभागों को निर्देश निर्गत करते हुये सभी सम्बन्धित विभागों को आपसी समन्वय स्थापित कर नशे के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।


        जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जनपद की सीमाओं पर जो पुलिस की चौकी है उन्हें हर वक्त अलर्ट   रखा जाए,समय–समय पर औचक निरीक्षण  के साथ ही छापेमारी की करवाई निरंतर की जाए, जिससे कि दूसरे राज्य से आने वाली नशे की सामग्री पर विराम लगाई जा सके और मेडिकल स्टोर्स पर भी पैनी नजर रखी जाये ।


          उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि थानों द्वारा जो हॉटस्पॉट्स चिन्हित  किए गए हैं उन हॉटस्पॉट पर  विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है साथ ही उन्होंने ये निर्देश दिए कि जनपद में नशा मुक्ति केंद्रों भी निरंतर निरीक्षण किया जाए और निरीक्षण में सुनिश्चित किया जाए कि वहां पर भर्ती व्यक्ति को सुविधा ओर ईलाज सही मिल रहा है कि नहीं ।
जिलाधिकारी ने  कहा कि समीक्षा बैठक में यूनिवर्सिटी के लोग भी आए है जो अपने अपने स्कूल कॉलेज में एंटी ड्रग  अभियान भी चलाते रहते है इसके अलावा भी जो छोटे छोटे शिक्षण संस्थान है उन पर भी अवेयरनेस की पहुंच हो ,हमें मिलकर ये प्रयास करना चाहिए,अगर स्कूल कॉलेज को पुलिस ओर ड्रग विभाग की आवश्यकता हो  जागरूकता कार्यक्रम के लिए  तो उनकी मदद लीजिए, वो आपके साथ है। जिससे ड्रग के खिलाफ अभियान को बल मिलेगा।
         जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि कांवड़ यात्रा के दौरान भी नशे के खिलाफ अवेयरनेस के कार्यक्रम निरंतर चलाए जाए ,साथ ही जनपद में होने वाले हर सार्वजनिक कार्यक्रम  में जहां भीड़ भाड़ होती है वहां पर भी अवेयरनेस कार्यक्रम चलाए जाए।
औषधि निरीक्षक अनीता भारती ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जिसमें (फाइट अगेंस्ट ड्रग एब्यूज़) मंच के माध्यम से आम जनता के साथ मिल कर अवेयरनेस प्रोग्राम चलाया जा रहा है जिससे स्कूल कॉलेजों में भी लगातार अवेयरनेस किया जा रहा है। इस तहत युवकों को नशीले पदार्थों से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी दी जा रही है साथ ही जो लोग घरों से नारकोटिक दवाइयों को चोरी छिपे बेच रहे है उनको आमजनों के सहयोग से सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
        जिलाधिकारी  ने प्रतिमाह N-CORD की बैठक आयोजित कराने के निर्देश दिये।
        
           बैठक में आईपीएस जितेंद्र मेहरा, अपर जिलाधिकारी श्री दीपेन्द्र सिंह नेगी, उपजिलाधिकारी अजयवीर सिंह एएसपी सदर जितेंद्र चौधरी , सीओ ऑपरेशन अविनाश वर्मा,जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री टी०आर० मलेठा, औषधि निरीक्षक श्रीमती अनीता भारती , एवंम हरिद्वार के कई कॉलेज के अध्यापक आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory