• Sat. Apr 19th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था में उद्योगों का महत्वपूर्ण योगदान-प्रतीक जैन,

Bystaruknews

Jan 29, 2025

उत्तराखंड में उद्योगों का भविष्य उज्जवल,
उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था में उद्योगों का महत्वपूर्ण योगदान-प्रतीक जैन,


उत्तराखंड सरकार और सी आई आई का दो दिवसीय एप्सो मेला शुरू,
हरिद्वार।उत्तराखंड सरकार और सी आई आई का दो दिवसीय एप्सो मेला शुरू हुआ। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि सिडकुल के प्रबंध निदेशक एवं आयुक्त उद्योग उत्तराखंड प्रतीक जैन ने किया इस अवसर पर 60 से ज्यादा विभिन्न उद्योगों की प्रदर्शनी लग रही है।
सिडकुल के प्रबंध निदेशक एवं उद्योग आयुक्त प्रतीक जैन मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कहा कि उत्तराखंड में उद्योगों का भविष्य उज्जवल है राज्य सरकार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में औद्योगिक क्षेत्र को और अधिक बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रही है उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था में राज्य के उद्योगों का 48 फीसद आर्थिक योगदान है जिससे साफ जाहिर है कि राज्य सरकार उद्योगों को कितना महत्व देती है और उद्योग हमारे लिए कितने महत्वपूर्ण है और यह हमारी शादी की अर्थव्यवस्था की रीढ है और उत्तराखंड में उद्योग बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं और इसलिए राज्य सरकार उद्योगों के लिए कई दूरगामी और जनउपयोगी नीतियां लेकर आई है उद्योगों के लिए 200 करोड रुपए का वेंचर फंड लॉन्च किया गया है इसके अलावा हरिद्वार जनपद में खानपुर और कुमाऊं में खुरपिया समेत राज्य के कई स्थानों में औद्योगिक पार्क बनाने की योजना बनाई गई है और इस पर जल्दी अमल किया जाएगा उन्होंने कहा कि पहाड़ों में बड़े उद्योग वहां की भौगोलिक स्थिति के कारण नहीं लगाया जा सकते परंतु मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में पहाड़ों में सूक्ष्म उद्योगों की इकाई लगाने की प्रक्रिया चल रही है और फूड प्रोसेसिंग डेरी उद्योग जैसे कई उद्योग पहाड़ में लगाने पर विचार किया जा रहा है और जिनको जल्दी ही धरातल पर उतारा जाएगा।
उन्होंने कहा कि 2023 में देहरादून में आयोजित वैश्विक औद्योगिक निवेश सम्मेलन में 350 लाख करोड़ से ज्यादा के समझौता पर दस्तखत किए गए थे जिनमें से 85000 करोड़ से ज्यादा समझौता को धरातल पर उतरने का कार्य हो चुका है उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की नीतियां उद्योगों के प्रति मित्रवत हैं जिसका फायदा राज्य सरकार को मिल रहा है उन्होंने कहा कि हम उद्योगों को अच्छी सब्सिडी दे रहे हैं और राज्य में स्टार्टअप भी बहुत अच्छा है।
जैन ने बताया कि उत्तराखंड सरकार और सी आई आई के द्वारा संयुक्त रूप से औद्योगिक मेला लगाया गया है जिसमें नई-नई आधुनिक तकनीक की जानकारी मिल रही है। और इस सम्मेलन के माध्यम से उद्योगों की परेशानियों को भी दूर किया जाएगा और उद्योगपति हमारे से क्या चाहते हैं इस पर भी विचार मंथन किया जाएगा ।
जैन ने कहा कि उत्तराखंड में उद्योग बेरोजगारी को दूर करने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर उद्योग जगत से जुड़ी हुई कई हस्तियों ने अपने विचार रखें और मुख्य अतिथि प्रतीक जैन को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

Sory