– रुड़की में लक्सर तहसील में बुलाई गई गुर्जर महापंचायत रद्द होने के बाद भी भारी संख्या में गुर्जर समाज के लोग बुधवार को यहां पहुंच गए।

आक्रोशित गुर्जर समाज के लोगों ने लंढौरा राजमहल पहुंच कर अपना गुस्सा जाहिर किया। बिना किसी सूचना के हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों के चलते प्रशासन और पुलिस के हाथ पांव फूल गए। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने नाराज गुर्जर समाज के लोगों से हटने की बड़ी मिन्नतें की। तब जाकर लोग शांत हुए। आक्रोशित गुर्जर समाज ने राज्य सरकार से पूरे मामले की न्यायिक जांच और विधायक उमेश कुमार पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। हम आपको बता दें कि जेल में बंद पूर्व विधायक चैंपियन ने पत्र लिखकर गुर्जर महापंचायत को टालने की बात कही थी, बावजूद इसके लोग यहां पहुंच गए। पुलिस का कहना है कि मामला न्यायालय में है.. ऐसे में किसी को कानून हाथ में लेने नहीं दिया जाएगा।