हरिद्वार/ नगर निगम के संयुक्त मोर्चा कर्मचारी यूनियनों ने कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी अमरेश देवी बालियान व समस्त पार्षद प्रत्याशियों को अपना समर्थन देने का एलान किया।
यूनियन भवन में आयोजित बैठक में मोर्चा के पदाधिकारियों ने कर्मचारी हितों की सुरक्षा के लिए कांग्रेस को अपने समर्थन का एलान किया।
बैठक को संबोधित करते हुए संयुक्त मोर्चा संयोजक सुरेन्द्र तेश्वर ने कहा कि वर्तमान सरकार निजीकरण को बढ़ावा दे रही है जिसके कारण कर्मचारियों के हितों को कुचला जा रहा है।
म्यूनिसिपल बोर्ड कर्मचारी यूनियन महामंत्री मुरली मनोहर ने कहा कि निवर्तमान मेयर अनीता शर्मा ने अपने कार्यकाल में मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन दी जिसको निजीकरण की भेंट इस बात का सबूत है कि यह सरकार कर्मचारी विरोधी, छात्र विरोधी है इसलिए इस सरकार को सबक सिखाने के लिए कांग्रेस को अपने समर्थन का एलान किया है। इस अवसर पर मेयर प्रत्याशी अमरेश बालियान, आत्माराम बेनीवाल, राजेन्द्र चुटैला, मुकुल जोशी, जितेन्द्र तेश्वर, लक्ष्मी चंद, राजेश छाछर, आनंद कांगड़ा, अमन गर्ग, नीरज बागड़ी आदि उपस्थित थे।
हरिद्वार/ नगर निगम के संयुक्त मोर्चा कर्मचारी यूनियनों ने कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी अमरेश देवी बालियान व समस्त पार्षद प्रत्याशियों को अपना समर्थन देने का एलान किया।
