हरिद्वार/ कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी अमरेश बालियान ने मध्य हरिद्वार के वार्डों में पार्षद प्रत्याशियों के साथ जनसंपर्क किया। उन्होंने वार्ड 14 ऋषिकुल , 15 विवेक बिहार, 18 गोविंदपुरी, 19 खन्ना नगर और 60 में घूम-घूम कर अपने और पार्षद प्रत्याशियों के लिए जनता से वोट मांगे। इसके साथ ही पीठ बाजार ज्वालापुर और जगजीतपुर में जनसभा कर जनता के सामने अपने मुद्दे रखे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जनता का पूरा आशीर्वाद उनके साथ है और चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों को जनता अधिक से अधिक वोट देगी। उन्होंने कहा कि कॉरिडोर मुद्दा जनता से जुड़ा हुआ मुद्दा है जिसे पूरे चुनाव में उठाया जा रहा है। वही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने वार्ड 33, 34, 35 में जनसभा कर कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार कॉरिडोर के मामले में स्पष्ट बयान क्यों नहीं देती। जनता को अलग-अलग बयान देकर सरकार के ही विधायक, मंत्री, मुख्यमंत्री भ्रम में डाल रहे हैं। मेडिकल कॉलेज निजी हाथों में देना सरकार की असफलता को दर्शाता है। इस अवसर पर पार्षद प्रत्याशी विवेक भूषण विक्की, सुनील कुमार, समर्थ अग्रवाल, तनिषा गुप्ता, आयुषी टंडन, निशा पुंडीर, नेपाल सिंह के साथ साथ पूर्व राज्यमंत्री सुशील राठी, महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग, मुरली मनोहर, ओपी चौहान, लता जोशी, अंजू मिश्रा, अंजू द्विवेदी, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना, कार्तिक चेयरमैन, वरुण बालियान, विकास चंद्रा, ओम पहलवान, अश्विन कौशिक, दीपक टंडन, पुष्पा, रमा टंडन, पूजा, आरती, रूबी, विजेंद्र सिंह, बन्नी, रामबाबू बंसल, अमित जोशी, रूपेंद्र हुल्लड़, आकाश सैनी, मनोज सैनी, गोपाल दत्त, निधि, हिमानी शर्मा, डिंपल शर्मा, मधु चौधरी, शिल्पी गुप्ता, लक्ष्मी सैनी, शशि बंसल आदि शामिल थे।