, हरिद्वार/ कांग्रेस पार्षद प्रत्याशियों वार्ड 19 खन्ना नगर आयुषी टंडन, वार्ड 15 लोधा मंडी विवेक भूषण विक्की, वार्ड 17 टीबडी बीना जाटव, वार्ड 54 गुरुकुल राहुल चौधरीवार्ड 38से पराग मिश्रा के चुनाव कार्यालय खोले गए।
इसके साथ ही ज्वालापुर वार्ड 40 कस्साबान, वार्ड 34 शास्त्री नगर पार्षद प्रत्याशी सुनील कुमार, 19 खन्ना नगर आयुषी टंडन के साथ जनसंपर्क के सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर मेयर प्रत्याशी अमरेश बालियान ने कहा कि धर्मनगरी को अवैध नशे से मुक्त करना है। गली गली में स्मैक का नशा बेचा जा रहा है जिसके कारण बच्चे और युवाओं की जिंदगी बर्बाद हो रही है। जनता अपना आशीर्वाद देकर उन्हें मेरी चुनती है तो स्मैक के खिलाफ अभियान चलाकर युवाओं को बचाया जाएगा
। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजवीर चौ युवा कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव इशिता सेढा, महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग, मुरली मनोहर, अशोक शर्मा, वरुण बालियान, उदयवीर सिंह चौहान, सोहेल कुरेशी, नितिन तेश्वर, वीरेंद्र श्रमिक, जगत सिंह रावत, सुनील अरोड़ा, मनोज सैनी, दीपक टंडन, मोहित चौधरी, तीरथ पाल रवि, मनोज जाटव, वसीम सलमानी, सुमित भाटिया, आयुष सैनी, अनिल भास्कर, अश्विन कौशिक आदि उपस्थित थे।