.
नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर उत्तराखण्ड की पावन भूमि को डर भय और भ्रस्टाचार मुक्त करना मुख्य लक्ष्य – राणा महेश प्रताप सिंह
.
उत्तराखंड की शिवालिक नगर की नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद पर चुनाव ल़ड रहे महेश प्रताप सिंह ने क्षेत्र की विभिन्न जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा की हम अपने क्षेत्र को डर भय और भ्रस्टाचार से मुक्त करने मैं पनी समस्त शक्ति को लगा देंगे और अपने स्थानीय निवासियों को राहत दिलवाले का काम करेंगे। इसके इलावा हर वार्ड स्तर पर लोगों की समस्याओं को सुनकर दूर करेंगे और क्षेत्र की सफाई, जल भराव, टूटी हुई सडकों से निजात दिलाने का काम करेंगे। जनप्रतिनिधि के रूप मैं लोगों द्वारा मिल रहे अपार जनसमर्थन को देखते हुए राणा महेश प्रताप सिंह ने कहा कि जिनके ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप हो उनको क्षेत्रः के लोगों को गुमराह नहीं करना चाहिए और अपने आप ही चुनाव मैदान छोड़ देना चाहिए वर्ना इस बार मतदाता ऐसे प्रत्याशियों की जमानत ज़ब्त कराने को तैयार बेठे है। बाल्मिकी कालोनी मैं आयोजित जनसभा मैं वरिष्ठ नागरिकों जिनमे प्रीतम बर्मन आदि के साथ साथ युवा साथियों आदि ने भरपूर समर्थन एवं आशीर्वाद देने का एलान किया। इस अवसर पर सामाजिक संस्थाओं से गणमान्य व्यक्ति सम्मानित कार्यकर्ता मौजूद रहे।