वार्ड नंबर 11 से कांग्रेस प्रत्याशी राजीव भार्गव ने अपने कार्यालय का क्षेत्र की जनता की मौजूदगी में धमाकेदार उद्दघाटन किया।
इस मौके पर बड़ी संख्या में महिलाएं और युवा उपस्थित रहे। बुजुर्ग भी राजीव भार्गव को आशीर्वाद देने में पीछे नहीं रहे। राजीव भार्गव ने अपने पिछले कार्यकाल में की गई जनता की सेवा के नाम पर लोगों से वोट मांगे। उन्होंने कहा कि उनका क्षेत्र यात्री बाहुल्य है और यही उनके क्षेत्र की आजीविका भी लिहाजा वे किसी भी कीमत पर कॉरिडोर नहीं बनने देंगे।
कार्यक्रम में वरुण वालियान, अमन गर्ग, मुरली मनोहर और रवि बाबू शर्मा ने भी अपने विचार रखे। इस मौके पर आयोजित जनसभा में चोखेलाल, राजीव त्यागी, कमल अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, नीरव साहू, वीरेंद्र पंवार, रवि बाबू शर्मा, अमन शर्मा, गौरव भाटिया, अरविंद खनेजा, अनीता शर्मा, नीशू अग्रवाल मौजूद रहे।