हरिद्वार नगर निगम चुनावों में ज्वालापुर में वार्ड नंबर 40 से कांग्रेस ने पार्षद पद पर अंजुम कुरैशी को अपना उम्मीदवार बनाया है। सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन कांग्रेसियों के साथ रौशनाबाद जिला कलेक्ट्रेट पहुंची अंजुम कुरैशी ने नामांकन किया।
उन्होंने कांग्रेस आलाकमान को धन्यवाद देते हुए कहा कि सभी को साथ लेकर वे क्षेत्र का विकास करेंगी। पिछले नगर निगम बोर्ड में पार्षद रहे उनके पति सुहैल कुरैशी ने कहा कि जनता के बीच 5 साल रहकर उन्होंने लोगों की सेवा की है और आगे भी वे जनता की सेवा करेंगे। इस मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।